एरोफ्लोट शुरू करेगी मुंबई-मास्को उड़ान, हर साल 3 लाख यात्री जाते हैं जापान
रूस की प्रमुख विमानन कंपनी एरोफ्लोट की अगले साल अपनी मुंबई-मास्को उड़ान फिर शुरू करने की योजना है. उसकी नई दिल्ली-मास्को उड़ान की मांग बराबर ऊंची बनी हुई है.
रूस की प्रमुख विमानन कंपनी एरोफ्लोट की अगले साल अपनी मुंबई-मास्को उड़ान फिर शुरू करने की योजना है. उसकी नई दिल्ली-मास्को उड़ान की मांग बराबर ऊंची बनी हुई है.
एयरलाइंस ने कहा कि भारत उसकी प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है. साल 2016 में जब से उसने अपनी दिल्ली उड़ान सेवाएं को दोगुनी कर दी हैं तब से उसे इस बाजार में वृद्धि की विशाल संभावनाएं दिखती हैं. कंपनी की दिल्ली-मास्को उड़ान से सालाना करीब तीन लाख यात्री यात्रा करते हैं.
देश में 6 दशकों से कामकाज कर रही एरोफ्लोट अभी दोनों राजधानियों के बीच रोजाना 2 उड़ानें परिचालित करती है.
दोनों देशों ने 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 11 अरब डॉलर से बढ़ाकर 30 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है. ऐसे में कंपनी का यह कदम अहम भूमिका अदा करेगा.