इथियोपिया हादसा: बोइंग 737 मैक्स को लेकर US सख्त, कहा- सुरक्षा खामी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
Boeing 737 Max: इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी के सफर पर निकला बोइंग 737 मैक्स विमान बीते रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हादसा उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हो गया था.
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने घोषणा कर कहा है कि अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है तो तत्काल और उचित कार्रवाई की जाएगी. विमानन प्रशासन ने यह घोषणा इथियोपिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर की है जिसमें आठ अमेरिकी नागरिकों सहित 157 लोग मारे गए. इस हादसे के बाद चीन, इंडोनेशिया, इथियोपिया सहित कई देशों की एयरलाइंस ने बोइंग 737 मैक्स 8 की सेवाएं रोकने की घोषणा की है.
प्रशासन ने की पुष्टि
'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में प्रशासन ने पुष्टि कर कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की एक टीम दुर्घटना के आंकड़े एकत्र करने और नागरिक उड्डयन अधिकारियों के संपर्क में रहने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद है. एफएए ने हालांकि बाद में 'बोइंग 737 मैक्स ऑपरेटरों के लिए विमानों को उड़ान योग्य बताने वाली एक सूचना जारी की जो सुरक्षा मुद्दों पर दुनिया भर में अपने समकक्षों के साथ संवाद करने का अमेरिकी नियामक का तरीका है.
रविवार को हुआ था हादसा
इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी के सफर पर निकला बोइंग 737 मैक्स विमान बीते रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हादसा उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हो गया था. इसमें सवार 157 यात्रियों की मौत हो गई जिसमें कुछ भारतीय यात्री भी थे. क्रैश होने वाला यह विमान अपने मॉडल सीरीज़ 737 का सबसे अपग्रेड संस्करण है. हालांकि विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग का दावा है कि इसे आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.
(इनपुट एजेंसी से)
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: