एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया को हुए 24 साल, पूरे देश में आयोजित हुए कार्यक्रम
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के 24 साल पूरे होने पर देश भर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दरअसल एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया की शुरुआत 1 अप्रैल 1995 में की गई थी.
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के 24 साल पूरे होने पर देश भर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दरअसल एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया की शुरुआत 1 अप्रैल 1995 में की गई थी. दिल्ली में सीरी फोर्ट ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एथॉरिटी के कई कर्मचरियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया.
AAI को पूरे हुए 24 साल
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया सिविल एविएशन मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. यह एथॉरिटी भारत सरकार की नीतियों के तहत देश भर में नागरिक उड्डयन के लिए मूलभूत ढांचे के विकास का काम करती है. देश भर में एयरपोर्ट विकसित करने का काम इसी एथॉरिटी के पास है. AAI एयरपोर्ट विकसित करने के साथ ही वहां एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन नेविगेशन सर्विलेंस व देश की एयरस्पेस का नागरिक उड्डयन के लिए बेहतर प्रयोग का काम करती है.
औरंगाबाद में हवाईअड्डे को सजाया गया
एयरपोर्ट एथॉरिटी कर रहा है 126 हवाईअड्डों का परिचालन
AAI देश में फिलहाल 126 हवाईअड्डों का परिचालन कर रहा है. इसमें 11 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, 11 कस्टम एयरपोर्ट, 89 घरेलू हवाई अड्डों व 26 मिलिट्री फिल्डस का परिचालन करती है.
कोलकाता हवाईअड्डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
उड़ान योजना के तहत शुरू हुई ये उड़ान
31 मार्च को एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्पाइस जेट विमानन कंपनी की मदद से झारासुगुडा को कोलकाता एयरपोर्ट से जोड़ा है. स्पाइस जेट कोलकाता से झारासुगुडा के बीच नियमित उड़ानों का परिचालन उड़ान योजना के तहत कर रही है.