दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, पार्किंग में खड़े प्लेन के नीचे आई कार, DGCA ने दिए जांच के आदेश
Indigo Aircraft: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान के नीचे एक गाड़ी आ गई, जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Indigo Aircraft: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल -2 पर इंडिगो का एक प्लेन टेकऑफ की तैयारी में पार्किंग में खड़ा था कि तभी मारुति की एक गाड़ी विमान के नीचे आ गई. मारुति की ये गाड़ी प्लेन के नोज एरिया तक आ गई थी. हालांकि इंडिगो (Indigo) के प्लेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही किसी को कोई चोट लगी है. लेकिन DGCA ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि ये प्लेन पार्किंग एरिया में खड़ा था.
दिल्ली-पटना जा रहा था विमान
बता दें कि इंडिगो विमान 6E-2022 दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रहा था. हालांकि घटना के तुरंत बाद ही DGCA ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंडिगो का इस विमान ने अपने शेड्यूल्ड टाइम से उड़ान भरी.
पहले भी इंडिगो विमान के साथ होते-होते बचा हादसा
ये कोई पहली बार नहीं है, जब इंडिगो के विमान के साथ ऐसा कोई हादसा हुआ है. इससे पहले 28 जुलाई को भी कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान असम से जोरहाट हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई थी.
इंडिगो ने शुरू की ये खास सर्विस
इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि अगर आपकी फ्लाइट हमारी ओर से कैंसिल या रीशेड्यूल होती है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास आपके लिए प्लान B है. इस प्लान B के साथ आप अपनी फ्लाइट का समय या तारीख बदल सकते है. आप चाहें तो अपनी फ्लाइट को कैंसिल कर रिफंट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्र चार्ज नहीं देना होगा.