Yezdi Adventure Fully Loaded Bike: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में पहाड़ों पर जाना आम है. हालांकि पहाड़ों पर भी मौजूदा समय में काफी भीड़ है लेकिन सूदूर स्थानों पर जाने के लिए अगर आपके पास बाइक का ऑप्शन है तो ये बढ़िया है. पहाड़ों पर बाइक से जाने के लिए जावा ने येजदी ब्रांड के तहत एडवेंचर बाइक को कुछ स्टैंडर्ड पार्ट्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने Jawa Yezdi Adventure को फुली लोडेड पार्ट्स के साथ पेश किया है. ये नई एडवेंचर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही मिलेगी. इन एडवेंचर में नए 6 पार्ट्स को जोड़ा है, जिनकी कुल कीमत 17500 रुपए है लेकिन फिलहाल इसके लिए एक्सट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे. 

फुली माउंटेन Yezdi Adventure में मिलेंगे ये पार्ट्स

  • Main Cage
  • Knuckle Guards
  • Bar End Weights
  • Headlamp Grille
  • Crash Guard
  • 2 x 5L Jerry Cans

एडवेंचर लवर्स की आई मौज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इन पार्ट्स को माउंटेन पैक के तौर पर पेश किया है. कंपनी का कहना है कि एडवेंचर राइडर्स के लिए ये काफी उचित पार्ट्स हैं और पहाड़ों पर घूमने जाने वाले लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि ये माउंटेन पैक स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर मिलेगा, जो कुछ ही समय के लिए है. 

कैसी है Yezdi Adventure?

कंपनी की इस दमदार और एडवेंचर बाइक की बात करें तो इस बाइक में 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 30.3 पीएस की मैक्सिमम पावर और 29.8 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो किसी पहाड़ों पर घूमाने के लिए काफी है. कीमत की बात करें तो माउंटेन पैक के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत 2.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.