अगर आप कार खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए सस्ते में खरीदने का मौका आपके पास बहुत कम है. कंपनियां साल के अंत में ऑफर (year end discount on car) दे रही हैं. 31 दिसंबर 2019 तक अगर आपने कार नहीं खरीदी तो अगले साल से कार के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. साल के अंतिम महीने में तमाम कार कंपनियां बेहद लुभावने और कई तरह के बनिफिट के साथ सस्ते में कार खरीदन का ऑफर कर रही हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्युंडई (Hyundai), होंडा कार्स (समेत तमाम कार कंपनियां 5 लाख रुपये तक का फायदा ऑफर कर रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda CR-V पर 5 लाख तक का फायदा

होंडा कार्स की पॉपुलर एसयूवी Honda CR-V पर कंपनी 5 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. इसी तरह, Honda BR-V पर आप 1.15 लाख रुपये का फायदा मिल रहा है. Honda City पर आपको 62000 रुपये तक का फायदा मिलेगा. इसी तरह, Honda Jazz पर 50000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं.

Maruti Suzuki

इस ऑफर में आप Ertiga पेट्रोल और S-Presso को छोड़कर दूसरे कारों पर डिस्काउंट ले सकते हैं. आप बीएस 6 वेरिएंट वाली Alto 800 कार पर 60000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट 40000 रुपये, एक्सचेंज बेनिफिट 15000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5000 रुपये का ले सकते हैं. इसी तरह Alto K10 (बीएस4) पर 50000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. इसमें 30000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15000 एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा. Celerio (बीएस4) पर 50000 रुपये का फायदा ले सकते हैं.

Mahindra and Mahindra

ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी कई गाड़ियों पर शानदार ऑफर दे रही है. इसमें आप Mahindra KUV100 NXT पर 71000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. Mahindra XUV300 पर 55000 रुपये, Mahindra Scorpio पर 86,400 रुपये, Mahindra TUV300 पर 80000 रुपये, Mahindra XUV500 पर 1.13 लाख रुपये का और Mahindra Alturas G4 पर तो 4 लाख रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल रहा है.

Jeep Compass

पॉपुलर एसयूवी Jeep Compass पर कंपनी 2.10 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. ऑफर में सबसे ज्यादा फायदा पेट्रोल इंजन वाले COMPASS LIMITED वेरिएंट पर मिल रहा है. इस वेरिएंट पर 2.10 लाख रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. इसी तरह पेट्रोल में COMPASS LONGITUDE पर 1.30 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसी तरह, डीजल इंजन वाले SPORT PLUS वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं. COMPASS LONGITUDE वेरिएंट पर आपको 55000 रुपये तक का फायदा मिलेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Renault

कार कंपनी रेनॉ (Renault) अपनी कारों पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी कार क्विड (Kwid), डस्टर (Duster), कैप्चर (Captur) और लॉजी (Lodgy) मॉडल पर इतने रुपये तक का फायदा दे रही है. क्विड पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल 5000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट सहित और भी ऑफर भी मिलेंगे. सबसे ज्यादा डिस्काउंट रेनॉ कैप्चर पर 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट के रूप में मिल रहा है. इसी तरह, लॉजी पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. रेनॉ डस्टर पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 साल का इंश्योरेंस ऑफर किया जा

रहा है.

Nissan 

Nissan के मॉडल्स Kicks और Datsun के मॉडल Redi-Go, Go और Go Plus पर ग्राहकों को लगभग 1.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इन कारों पर कंपनी की ओर से 40,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ-साथ 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स में भी 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है.