आप यामाहा (Yamaha) की बाइक चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यामाहा (Yamaha) की बाइक FZ-S और FZ Fi में कुछ खराबी आने से कंपनी इस बाइक्स को वापस मंगा रही है. कंपनी ने FZ-S और FZ Fi की 7,757 मोटरसाइकिल को वापस मंगाने का फैसला किया है. इन मोटरसाइकिल (Bike) के रियर साइड रिफ्लेक्टर में ख वराबी की शिकायत के बाद यामाहा ने यह कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि इन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) का विनिर्माण अक्टूबर, 2019 से हुआ है. यामाहा की एफजेड सीरीज की 7,757 मोटरसाइकिल के रियर साइड रिफ्लेक्टर (Side Reflectors) को फिट करने में दिक्कत है. इन बाइक्स के रिफ्लेक्टर (Reflectors) को यामाहा (Yamaha) के डीलरों पर मुफ्त में फिट कराया जा सकता है. इस बारे में बाइक मालिकों से कंपनी खुद संपर्क करेगी.

Yamaha बाइक की खासियत और कीमत

एफजेड-एफआई और एफजेडएस-एफआई- उन्नत ब्रेकिंग प्रणाली, एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) से लैस हैं. इसमें 149 सीसी का 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

यामाहा की इन बाइक्स में 149cc, एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दिल्ली में FZ Fi की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और एफजेड-एस Fi के दाम 97,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं.

YZF-R15 BS-6 लॉन्च

हाल ही में यामाहा ने बाइक YZF-R15 की बीएस 6 (BS 6) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यामाहा ने इसे तीन कलर-RACING BLUE, Thunder Grey और Darknight में उपलब्ध है. बीएस 6 वेरिएंट वाली इस मोटरसाइकिल को 145,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है. सबसे ज्यादा कीमत Darknight कलर की बाइक की है. इस बाइक में नए फीचर के रूप में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न और रेडियल ट्यूबलेस टायर हैं.