चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी का अब तक आपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस देखा. अब शाओमी ने चीन में अपनी साइकिल भी बाजार में उतार दी है. शाओमी ने Mi HIMO Electric Bicycle T1 नाम से साइकिल उतारी है. आगामी 4 जून से चीन में इस साइकिल की डिलीवरी होनी शुरू भी हो जाएगी. सबसे खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह साइकिल 120 किलोमीटर चलेगी. इसकी कीमत करीब 31000 रुपये (2999 यूआन) है. Xiaomi ने इस साल 44 से अधिक उत्पाद लॉन्च किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटेंटेड डिजाइन पर आधारित है साइकिल

कंपनी का कहना है कि Xiaomi HIMO इलेक्ट्रिक साइकिल T1 एक पेटेंट डिज़ाइन पर आधारित है. इसके पार्ट्स एक खास तरह के मटीरियल से बने हैं जो आग प्रतिरोधी हैं. इसमें हाई सेंसिटिव डिजिटल मीटर लगा है. 

चमकदार हेडलाइट

हेडलाइट के रूप में, कंपनी का कहना है कि यह HIMO अंग्रेजी लोगो से लिया गया है और यह 18,000 सीडी तक की चमक प्रदान करता है. कंपनी का कहना है कि दूर और निकट की रोशनी के बीच की दूरी उच्च बीम के लिए 15 मीटर और कम बीम के लिए 5 मीटर है.

हेवी मोटर और टायर

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 350W का ब्रशलेस परमानेंट मैगनेट मोटर लगा है जो साइकिल के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. साइकिल में लगे टायर की बात करें तो इसमें 90 मिलीमीटर चौड़े टायर लगे हैं. साथ ही 8 मिलीमीटर मोटी हाई इलास्टिक रबर के साथ-साथ आगे और पीछे डबल ब्रेक सिस्टम हैं. जबकि फ्रंट में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है. रीयर व्हील सुरक्षित और टिकाऊ ड्रम ब्रेक सिस्टम के साथ मौजूद है.

दमदार बैटरी

इसमें वन टच स्टार्ट बटन मौजूद है. साथ ही एक मल्टी-फंक्शन कॉम्बिनेशन स्विच भी लगा है. ड्राइविंग करते समय साइकिल को टच बटन से नियंत्रित किया जा सकता है. gizmochina की खबर के मुताबिक, इस साइकिल में 14,000mAh की दमदार बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की यात्रा करने में सहायक है.