त्योहारों के मौसम में खरीदारी का इंतजार किसे नहीं रहता. बात अगर मोटर साइकिल की हो तो हीरो जाना-पहचाना नाम है. अगर आप अपने नजदीकी डीलर से हीरो की बाइक और स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो के एक प्रमुख डीलर ने बताया कि अभी हीरो की बाइक पर ऐसा कोई खास ऑफर नहीं है, जिसे कि विशेष छूट कहा जाए. हालांकि उन्हें कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा संकेत मिले हैं कि धनतेरस से पहले कंपनी कुछ आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर सकती है.

उन्होंने बताया, 'हीरो की बाइक पर पेटीएम की तरफ से एक ऑफर है, जिसमें कुछ कैशबैक दिया जाता है. लेकिन ये हीरो का ऑफर नहीं है और इसलिए डीलर्स के पास उपलब्ध नहीं है.' उन्होंने आगे बताया कि ये ऑफर भी कई शर्तों के साथ है, जिसमें वास्तविक फायदा बहुत कम होता है, और उतना फायदा तो डीलर्स से बारगेनिंग करके भी पाया जा सकता है. पेटीएम मॉल से हीरो की बाइक खरीदने पर 5000 तक का और स्कूटर खरीदने पर 3000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हीरो की स्कूटर खरीदने पर जिन लोगों के पास गुडलाइफ कार्ड है, उन्हें 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 1100 रुपये का ऑफर है, जो चार अतिरिक्त मुफ्त सर्विस के रूप में दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डीलर्स को आश्वासन दिया गया है कि धनतेरस से पहले जरूर छूट की पेशकश की जाएगा.