इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने फरवरी में बेचे 2000 से ज्यादा यूनिट्स, बीते साल के मुकाबले 112% बढ़ी सेल्स
Wardwizard Innovations Electric Scooter Sales: ये कंपनी ‘Joy e-bike’ के ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचती है और ‘Joy e-rik’ ब्रांड के तहत थ्री व्हीलर प्रोडक्ट्स को बेचती है. कंपनी ने फरवरी महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है.
Wardwizard Innovations Electric Scooter Sales: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Wardwizard Innovations ने फरवरी के लिए अपनी बिक्री का आंकड़ा जारी किया है. ये कंपनी ‘Joy e-bike’ के ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचती है और ‘Joy e-rik’ ब्रांड के तहत थ्री व्हीलर प्रोडक्ट्स को बेचती है. कंपनी ने फरवरी महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. कंपनी ने फरवरी 2024 में सेल्स की ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की है. बीते साल के मुकाबले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की सेल्स में 112 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. फरवरी में कंपनी ने कुल 2018 यूनिट्स को बेचा है.
फरवरी 2023 में बेचे थे इतने प्रोडक्ट्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते साल फरवरी महीने में कंपनी ने 953 यूनिट्स को बेचा था, जिसके बाद कंपनी ने अब 2024 में 2000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. बीते महीने कंपनी ने 11 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को बेचा है.
कंपनी ने अबतक बेचे 1 लाख स्कूटर्स
कंपनी ने वड़ोदरा स्थित अपने आधुनिक मैनुफैक्चरिंग प्लांट से 100,000वीं युनिट मीहोस को रोल आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. जॉय ई-बाईक ने इलेक्ट्रिक बाइसायकल्स में अपनी पहली प्रोडक्ट कैटेगरी के साथ मोबिलिटी यात्रा की शुरूआत की, जिसके बाद ने 2018 में अपने पहले लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बटरफ्लाई को लॉन्च किया.
बीएसई पर सूचीबद्ध भारत की पहली ईवी कंपनी के रूप में डब्ल्यूआईएमएल के पास 750 से अधिक टचपॉइन्ट्स, 120 से अधिक एक्सक्लुज़िव शोरूम डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क के साथ 10 मॉडल्स का मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसमें हाई स्पीड एवं लो स्पीड वेरिएन्ट्स शामिल हैं.