Volvo ने उतारी BS6 वेरिएंट में ये लग्जरी एसयूवी XC40 T4 R-Design, जानें क्या है इसमें खास
Volvo: इसमें एक खास फीचर है एडप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर एक्ससी 40, जो हाइवे पर सेफ्टी का ख्याल रखता है. इसमें सात एयरबैग मौजूद हैं. एसयूवी में राडार आधारित सुरक्षा तकनीक मौजूद है.
लग्जरी गाड़िया बनाने वाली कंपनी वोल्वो इंडिया (Volvo India) ने अपनी लग्जरी एसयूवी (SUV) XC40 T4 R-Design को बीएस 6 (BS 6) स्टैंडर्ड में शुक्रवार को पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये रखी है. यह पेट्रोल (Petrol) वेरिएंट एसयूवी है. वोल्वो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने कहा कि पेट्रोल वेरिएंट में यह हमारी भारत में पहली एंट्री लेवल एसयूवी है. उनका कहना है कि इस एसयूवी को यूरोपियन कार ऑफ द ईयर 2018 का भी अवॉर्ड मिल चुका है.
XC40 T4 R-Design में दमदार इंजन
इस एसयूवी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टी 4 पेट्रोल इंजन है, जो 190 हॉर्स पावर देता है और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड गियरट्रोनिक गियर बॉक्स फ्रंट व्हील ड्राइव है.
ये हैं इसमें खास फीचर
- स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग प्लेटफॉर्म
- पेनारोमिक सनरूफ
- एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले
- 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
- पावर टेल गेट, हैंड्स फ्री पावर टेल गेट ओपनिंग और क्लोजिंग
- डिस्टेंस अलर्ट सिस्टम
- डायमंड कट एलॉय व्हील
(Volvo )
राडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी
इस लग्जरी एसयूवी में सेफ्टी के खास मानक हैं. एसयूवी में राडार आधारित सुरक्षा तकनीक मौजूद है. इस सेगमेंट में XC40 T4 R-Design इकलौती कार है जिसमें यह टेक्नोलॉजी मौजूद है. एसयूवी जैसे ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में आती है कि यह टेक्नोलॉजी एक्टिव हो जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
राडार बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी से दूसरी गाड़ियों, पैदल चलने वालों, साइकिलिस्ट या बड़ जानवरों से टकराने से बचाता है. इसमें एक खास फीचर है एडप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर एक्ससी 40, जो हाइवे पर सेफ्टी का ख्याल रखता है. इसमें सात एयरबैग मौजूद हैं.