Volvo XC40 Recharge electric: वोल्वो (Volvo) ने भारत में मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज (Volvo XC40 Recharge) की कीमत अनाउंस कर दी. कंपनी ने कार को लॉन्च करते हुए इसकी एक्सशोरूम कीमत 55.90 लाख रुपये अनाउंस की. अगर आप यह कार खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से कार पर 3 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, 3 साल की वोल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल रोड असिस्टेंस, 8 साल की बैटरी की वारंटी, एक वॉल बॉक्स चार्जर और 4 साल के लिए डिजिटल सर्विसेस मिलेंगे. कार की बुकिंग 27 जुलाई 2022 से शुरू होने जा रही है. कंपनी इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2022 से शुरू करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार है काफी दमदार

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 408hp का पावर देता है 660nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर कार 418 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. कार की बैटरी को फास्ट चार्जर से 28 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कार में 78 kWh Lithium-ion बैटरी पैक है. यह कार महज 4.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. 

कार का डैशबोर्ड

मौजूद हैं ये फीचर्स

नई Volvo XC40 Recharge कार में गूगल बिल्ट इन, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, वोल्वो कार्स ऐप और Harman Kardon प्रीमियम साउंड सिस्टम लगा है. सिस्टम में 600W डिजिटल एम्पलीफायर का सपोर्ट है. कार में एयर-वेंटिलेटेड सबवूफर सहित 13 हाई-फाई स्पीकर लगे हैं.

सामान के लिए भी पर्याप्त स्पेस

भारत में असेम्बल की गई है एसयूवी

स्वीडन की कंपनी वोल्वो ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Volvo XC40 Recharge को भारत में ही असेम्बल किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला KIA EV6 से खासतौर पर होगा. इसके अलावा Jaguar I-Pace और Mercedes EQC जैसी कारों से भी होगा.