Volvo अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge को भारत में करेगी तैयार, अगले महीने कर सकती है लॉन्च
Volvo XC40 Recharge: एक्ससी40 रिचार्ज पूरी तरह से बिजली आधारित है एक बार चार्ज करने पर यह 418 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है.
Volvo XC40 Recharge: स्वीडन की लग्जरी कार मैनुफैक्चरर वॉल्वो (Volvo) कार घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी प्योर इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी-40 रिचार्ज को स्थानीय स्तर पर बेंगलुरु के पास कंपनी की होसाकोटे मैनुफैक्चरिंग यूनिट में तैयार करेगी.इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी-40 रिचार्ज को अगले महीने देश में उतारने की उम्मीद है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि वॉल्वो कार इंडिया ने साल 2017 में स्थानीय असेंबली शुरू की थी और उसकी योजना अधिक मॉडलों को स्थानीय स्तर पर असेंबल करने की है
418 किलोमीटर तक दूरी तय करती है XC40 Recharge
खबर के मुताबिक, फिलहाल इसकी फ्लैगशिप एसयूवी एक्ससी40, मिड साइज एसयूवी एक्ससी60, कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी एक्ससी40 और लग्जरी सेडान एस90 को लोकल लेवल पर बेंगलुरु प्लांट में असेंबल किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) पूरी तरह से बिजली आधारित है एक बार चार्ज करने पर यह 418 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है.
2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनेगी वोल्वो
वॉल्वो कार इंडिया (volvo car india) ने पिछले साल पेट्रोल से चलने वाले 48वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक्ससी60, एस90 और एक्ससी90 मॉडल उतारे थे सभी डीजल मॉडल को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया गया था.वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि हम भारतीय बाजार को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं बेंगलुरु में हमारे संयंत्र में हमारी लेटेस्ट पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को असेंबल करने की हमारी योजना इस संकल्प को दर्शाती है हमने पहले ही कहा है कि हम 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी बन जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सप्लाई अक्टूबर से शुरू कर सकती है कंपनी
वॉल्वो कार एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को लेकर बेहद उत्सुक है. कंपनी इसकी सप्लाई अक्टूबर से शुरू कर सकती है. वॉल्वो कार इंडिया ने कहा कि वह 2022 से हर साल एक नया फुल इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में हाल के दिनों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल रही है. भारतीय कंपनियों सहित विदेशी कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार रही हैं, जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से भी ज्यादा है.