Volvo Cars की न्यू C40 Recharge SUV भारत में लॉन्च, आधे घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, चलेगी 530KM
Volvo Cars ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV C40 Recharge को लॉन्च कर दिया है. इसकी बुकिंग 5 सितंबर को शाम 5 बजे से शुरू होगी.
Volvo Cars India ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, C40 रिचार्ज (Volvo Cars C40 Recharge SUV), को ₹61.25 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है. C40 रिचार्ज के लिए बुकिंग 5 सितंबर शाम को 5 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी, कंपनी का कहना है कि यह कीमतें इंट्रोडक्टरी है और कुछ समय बाद इन्हें बढ़ाया जाएगा. कार का डिजाइन देखने पर काफी हद तक XC40 रिचार्ज के जैसा ही है, जिसमें अधिक प्रमुख रूप से स्लोपिंग रूफ और शार्प टेलगेट है. पीछे की ओर C40 को बड़ी एलईडी लाइट गाइड के साथ एक बदला हुआ टेल-लैंप डिज़ाइन मिलता है.
क्या हैं खास फीचर्स
वॉल्वो C40 रिचार्ज के कैबिन में एक बड़ा 12.3 इंच का सेंट्रल पोर्ट्रेट-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्टिकल एयर-कॉन वेंट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और न्यूनतम बदलाव मिलते हैं. वॉल्वो का कहना है कि कैबिन पूरी तरह से लेदर-फ्री है जबकि डैशबोर्ड पर ट्रिम पीस में बैकलाइटिंग है. फीचर्स की बात करें तो C40 में एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, PM2.5 एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड तकनीक और ADAS है.
आधे घंटे में फुल चार्ज
वॉल्वो की कारें अपनी सुरक्षा के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं अगर बात C40 रिचार्ज के सुरक्षा फीचर्स की करें तो इसमें, 7 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ADAS फीचर्स जैसे, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, आदि दिये गए हैं. इसकी खासियत ये है कि इसमें लेवल 3 ADAS है जो वन पैडल ड्राइविंग में कारगर साबित होता है. कंपनी का कहना है वन पेडल ड्राइव 5% से 10% का रेंज में इजाफा करता है. C40 रिचार्ज 150 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर से 0-100 प्रतिशत चार्ज मात्र 27 मिनट में हो सकती है.
530 किमी की रेंज
पावर और रेंज की बात करें तो भारत के लिए C40 रिचार्ज XC40 के समान ही होगी, जिसमें एक ट्विन-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ 402 बीएचपी की ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता है. इलेक्ट्रिक मोटर्स को 78 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो इसे फुल चार्ज पर 530 किमी तक की WLTP रेंज देने की अनुमति देती है, जो XC40 रिचार्ज के 418 किमी से ज्यादा है. इतना ही नहीं कंपनी की ये कार रफ्तार की सौदागर भी है और वॉल्वो C40 रिचार्ज महज 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता के साथ आती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें