Volvo Car India: इलेक्ट्रिक लग्जरी व्हीकल की फील देने वाली पॉपुलर ऑटो कंपनी वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने सेल्स के मामले में बड़ा आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने अबतक की सेल्स के आंकड़ों में एक नया इतिहास रचा है. बता दें कि कंपनी ने साल 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बेचना शुरू किया था. सबसे पहले कंपनी ने XC40 Recharge की सेल शुरू की. ये कार भारत में लोकल स्तर पर असेंबल होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी थी. वॉल्वो कार इंडिया भारत में 3 ईवी मॉडल्स बेचती है. 

Volvo Car के पोर्टफोलियो में 3 ईवी

  • XC40 Recharge
  • C40 Recharge
  • सिंगल मोटर XC40 Recharge

ऑनलाइन डायरेक्ट सेल्स मॉडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वॉल्वो इन कार को किसी आधिकारिक डीलरशिप के जरिए नहीं बेच रही है बल्कि ऑनलाइन डायरेक्ट मॉडल के जरिए बेच रही है. ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन कार को खरीद सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी के लग्जरी प्रोग्राम ‘Tre Kronor Experience’ के मेम्बर बनने की भी सुविधा मिलेगी. 

कंपनी ने बेची कुल 1000 यूनिट्स

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अबतक कंपनी ने इन तीनों कार की 1000 से ज्यादा यूनिट्स को डिलिवर कर दिया है. कंपनी का कहना है कि 2030 तक ऑल इलेक्ट्रिक कंपनी बनने तक का सफर पूरा करना है. 

कंपनी की सेल्स लगातार बढ़ी

वॉल्वो कार इंडिया ने 2023 में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दिखाई है. 2022 के मुकाबले कंपनी की सेल्स में 31 फीसदी की तेजी है. कुल बिक्री में प्योर इलेक्ट्रिक मॉडल्स XC40 Recharge और C40 Recharge का 28 फीसदी का योगदान है. कंपनी का लक्ष्य है कि वो हर साल एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, ताकि 2030 तक पूरा पोर्टफोलियो इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील हो जाए.