जर्मनी की कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने घोषणा की है कि कंपनी 2023 तक इलेक्ट्रिक और बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियां बनाने के लिए लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी की योजना अगले 5 सालों में बेहतर और बना प्रदूषण के चलते वाली गाड़ियां विकसित करने की है.कंपनी की ओर से की गई इस घोषणा से ये स्पष्ट है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में काफी बड़े पैमाने पर काम करने की योजना बना रही है. वहीं अमेरिकी तकनीकी कंपनी टेस्ला पहले ही बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कारों को बनाने की घोषणा कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ई मोबिलिटी पर कर रही है काम

वोक्सवैगन के सीईओ हरबर्ट डाइस ने कहा कि हम वोक्सवैगन को दुनिया में ई मोबिलिटी में नम्बर एक कंपनी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसके लिए कंपनी की ओर से कई तकनीकों और प्रोडक्ट डिजाइन पर काम किया जा रहा है. कंपनी की ओर से 2025 तक लगभग 50 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल बाजार में उतारने की योजना पर काम किया जा रहा है.

टेस्ला को टक्कर देने की है तैयारी

उन्होंने बताया कि वोक्सवैगन की ओर से जो इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट गाड़ियां तैयार की जा रही हैं उनकी बैटरी की रेंज एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक होगी. यह टेस्ला के मास मार्केट मॉडल 3 को भी चुनौती देंगी. कंपनी इस योजना के तहत अपनी कई उत्पादन इकाइयों में बदलाव कर वहां इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की क्षमता विकसित कर रहा है.