1 दिन पहले ही देखिए Jawa 300 की शानदार चाल, Bullet को भी छोड़ देगी पीछे!
जावा मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में वापसी को तैयार है. महिंद्रा इस चेक ब्रांड की बाइक को भारत में उतारेगी.
जावा (JAWA) मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में वापसी को तैयार है. महिंद्रा इस चेक (Czech) ब्रांड की बाइक को भारत में उतारेगी. महिंद्रा ने 2016 में इसे बेचने का लाइसेंस लिया था. कंपनी फर्स्ट न्यू जनरेशन जावा मोटरसाइकिल को 15 नवंबर 2018 को मुंबई में पेश करेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कोई लॉन्च इवेंट नहीं है. यह शोकेस इवेंट है.
महिंद्रा क्लासिक लेजेंड के तहत बेचेगी जावा
महिंद्रा ने क्लासिक लेजेंड नाम से नई कंपनी शुरू की है. जावा इसी कंपनी ब्रांड के तहत बाजार में आएगी. अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी इसे कैसे बाजार में उतारेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बात का खुलासा 15 नवंबर को ही होगा.
महिंद्रा ने बाइक बाजार में शोकेस करने से पहले इसका एक वीडियो जारी किया है. इसमें यह उसी पुराने दमदार लुक में नजर आ रही है.
6 गियर से हो सकती है लैस
रशलेन की खबर के मुताबिक जावा सीधे Royal Enfield को टक्कर दे सकती है. नई जावा में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगा और इसका इंजन 293सीसी वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर से लैस होगा, जो 27hp और 28Nm का टार्क पैदा करेगा. इसमें डीओएचसी यानी डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट भी होगा. नई जावा में गोल हेडलाइट और डिसपर्शन स्टाइल लेंस होगा. फिलहाल यह बाइक स्पोक व्हील में लॉन्च की जा रही है. डुअल डिस्क ब्रेक और फ्रंट व्हील में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा.
क्या होगी कीमत
नई जावा की कीमत के बारे में 15 नवंबर को ही खुलासा हो पाएगा, लेकिन एक्सपर्ट इसकी कीमत डेढ़ से 2 लाख के बीच मान कर चल रहे हैं.