पिछले कुछ माह से कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसका असर सीधे-सीधे पट्रोल और डीजल की कीमत पर पड़ा है. बाजार में निवेशकों के मन में भी तेल कंपनियों के स्टॉक्स को लेकर काफी उलझन है. वह तेल कंपनियों के शेयर में निवेश करने को लेकर सतर्क हैं. लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि बेशक पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान को छू रही हैं, लेकिन शेयर बाजार में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केटिंग कंपनियां जो तेल की बिक्री करती हैं उसमें पेट्रोल का हिस्सा महज 10 प्रतिशत होता है, जबकि डीजल की बिक्री 40 प्रतिशत होती है. अधिक मांग की वजह से ही डीजल के दाम ज्यादा बढ़ें हैं. बाजार के जानकार कहते हैं कि ऐसे में निवेशकों को उन तेल कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो कीमतें बढ़ा रही हैं, जिसको फायदा हो रहा है आप उसके शेयर खरीदें. भले ही आपके जेब से पेट्रोलृ-डीजल के नाम पर जेब पर भार बढ़ा है, आप आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयर खरीद सकते हैं. एक जाना-माना ब्रोकर सिटी का मानना है कि अगर आप आईओसीएल का शेयर खरीदते हैं तो आपको 210 रुपए की चाल देखने को मिल सकती है. 

एक अन्य ब्रोकर कैपिटल का मानना है कि बीपीसीएल पर 510 रुपए की चाल देखने को मिल सकती है. इसी तरह लीलाधर का मानना है कि एचपीसीएल के शेयर की खरीदारी में 403 रुपए की कीमत देखने को मिल सकती है. तेल कंपनियां बिक्री पर अपनी मार्जिन को बरकरार रखी हुई हैं. साथ ही इनकी वॉल्यूम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर तेल कंपनियां फायदे में ही हैं, इसलिए इनके शेयर में खरीदारी की जा सकती है.

अगर इस साल की शुरुआत से कच्चे तेल की कीमत की तुलना करें तो इसमें अब तक करीब 14.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर पेट्रोल की कीमत को देखें तो इसमें 12.50 प्रतिशत की तेजी आई है. लेकिन गौर करने लायक बात डीजल की है. इस साल की शुरुआत से अबतक इसमें करीब 21.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानकार कहते हैं कि निश्चित तौर पर कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल-डीजल पर होता है. अभी रुपया भी करीब 13 प्रतिशत फिसल गया है.