Upcoming cars in india july 2022: पैसेंजर व्हीकल मार्केट में हाल ही में एक के बाद एक गाड़ियां लॉन्च हुई हैं. जुलाई में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है. कई नई कारें इस महीने मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इसमें मारुति विटारा, Hyundai TUCSON सहित कई कारें मार्केट में कॉम्पिटीशन को और तेज करने वाली हैं. कुछ कारें इस महीने लॉन्च होंगी तो कुछ कारें इस महीने अनविल होंगी और फेस्टिवल में लॉन्च हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 ऑडी ए8 एल

लग्जरी कार कंपनी ऑडी की सेडान कार 2022 ऑडी ए8 एल (2022 Audi A8 L) भारत में अगले महीने 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. इसमें कई नए फीचर भी मौजूद हैं. इस कार में 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. इसके अलावा, 8.6 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है जिससे क्लाइमेच कंट्रोल फंक्शन और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट का इस्तेमाल किया जा सकता है.जर्मनी की इस कार मैनुफैक्चरर की नई फेसलिफ्ट कार 2022 ऑडी ए8 एल (2022 Audi A8 L) में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन होगा जो मौजूदा मॉडल को भी पावर देता है. 

Citroen C3

Citroen C3 प्रीमियम हैचबैक 20 जुलाई 2022 को मार्केट में दस्तक देगी. कार का इंजन 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी, जो क्रमशः 82PS और 110PS की पावर देता है. यह कार दो ट्रिम्स- लाइव और फील में उपलब्ध होगी. कंपनी की डीलरशिप में गाड़ियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. कार की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये रह सकती है. 

मारुति विटारा

मारुति सुजुकी आगामी 20 जुलाई को भारत में अपनी नई एसयूवी विटारा को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा लॉन्च की है जिससे विटारा का नाम अलग कर दिया है. कहा जा रहा है कि मारुति अब विटारा के नाम से अपनी नई एसयूवी भारत में पेश करने की तैयारी कर चुकी है और इसी महीने यह एसयूवी मार्केट में दस्तक देगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Hyundai टक्सन

कोरियाई ऑटो मेकर Hyundai इस महीने भारत में अपनी नई कार Hyundai Tucson पर से पर्दा उठाएगी. माना जा रहा है कि कार अगस्त में मार्केट में दस्तक देगी. इस नई कार में 10.25 इंच इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मौजूद हो सकता है. यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम सहित कई एडवांस फीचर्स मौजूद होंगे.