2024 में लॉन्च होंगी ये 5 बाइक; Royal Enfield से लेकर Honda तक, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट
Upcoming Bikes in 2024: इस लिस्ट में Royal Enfield की बाइक से लेकर Honda की बाइक तक शामिल है. बता दें कि बीता साल यानी कि 2023 में कई कंपनियों की बाइक लॉन्च हुईं.
Upcoming Bikes in 2024: नए साल यानी कि 2024 भी ऑटो बाजार के लिए काफी दमदार होने वाला है. साल 2024 में कई कार और बाइक लॉन्च होने वाली हैं. अगर कार या बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट में Royal Enfield की बाइक से लेकर Honda की बाइक तक शामिल है. बता दें कि बीता साल यानी कि 2023 में कई कंपनियों की बाइक लॉन्च हुईं. इतना ही नहीं, बीते साल ऑटो सेक्टर में दमदार बूम भी देखने को मिला था. ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सेल्स में भी इजाफा देखने को मिला. अब नए साल में कंपनियां क्या धमाल मचाएंगी और कौन-सी कंपनी किस बाइक को लॉन्च करने वाली हैं, आइए जानते हैं.
Royal Enfield Shotgun 650
कंपनी ने बीते साल एक इवेंट के दौरान इस बाइक को अनवील किया था. इस बाइक में 650 सीसी का इंजन मिलेगा. कंपनी ने Himalayan 457 के लॉन्चिंग के दौरान इस बाइक को अनवील किया था और शोकेस किया था. अब इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक इस साल लॉन्च हो सकती है.
Honda NX500
ऐसा बताया जा रहा है कि ये बाइक इस साल के फरवरी महीने में लॉन्च हो सकती है. कंपनी की इस बाइक ने EICMA 2023 में पेशकश की थी. ये Honda CB500X की सक्सेसर है और इस बाइक में अपग्रेटेड लुक, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और पावरिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें 471 सीसी का ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा.
Hero 440cc
हीरो की मोस्ट अवेटेड 440 सीसी इंजन वाली बाइक इस साल लॉन्च हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये बाइक 22 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में डेब्यू कर सकती है. ये बाइक Harley Davidson X440 पर आधारित होगी. इस बाइक वही एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा. हालांकि इस बाइक की पोजीशन X440 के नीचे होगी.
Aprilia Tuono 457
साल के जाते जाते अप्रीलिया ने भारतीय बाजार में Aprila RS457 को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 4 लाख से ऊपर है और अब कंपनी एक और नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है. बाइक का नाम है Aprilia Tuono 457. हालांकि ये बाइक ज्यादा महंगी नहीं होगी.
KTM 390 Adventure
इस लिस्ट में आखिरी बाइक है KTM 390 Adventure. ये बाइक साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है. नई बाइक नए कलर कॉम्बिनेशन के साथ आ सकते हैं. इस नई बाइक अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.