स्कूटर या बाइक खरीदने की है प्लानिंग तो कर लें थोड़ा और इंतजार; मार्केट में डेब्यू करेंगे ये प्रोडक्ट
Upcoming 2-Wheelers in India: मोटरसाइकिल के अलावा स्कूटर भी हैं, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च होने को तैयार हैं. तो अगर आप कोई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा रुक सकते है.
Upcoming 2-Wheelers in India: भारतीय ऑटो बाजार में आने वाले समय में कई और नए प्रोडक्ट्स दस्तक देने वाले हैं. इसमें दुनिया की पहली सीएनजी बाइक समेत कई प्रोडक्ट्स हैं, जिनका डेब्यू होने वाला है. मोटरसाइकिल के अलावा स्कूटर भी हैं, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च होने को तैयार हैं. तो अगर आप कोई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा रुक सकते है. इस खबर में हम आपको ऐसे प्रोडक्ट्स की लिस्ट दे रहे हैं, जो आने वाले समय में मार्केट में दस्तक देंगे.
Bajaj CNG Bike
सबसे पहला प्रोडक्ट देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक है. ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है, जो मार्केट में दस्तक देने वाली है. कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान हो चुका है. कंपनी 5 जुलाई को इस सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. इस बाइक में डुअल फ्यूल टैंक मिल सकता है, जिसमें एक सीएनजी और दूसरा पेट्रोल टैंक होगा.
Royal Enfield Guerrilla 450
बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक के अलावा रॉयल एनफील्ड की भी एक और नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. बाइक का नाम है Royal Enfield Guerrilla 450 और ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में ही कंपनी इस बाइक को लॉन्च करेगी.
बाइक में 425 सीसी का इंजन मिल सकता है. ये इंजन 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करेगा. बता दें कि इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इस बाइक के लॉन्च होने का समय है.
BMW CE04
बीएमडब्ल्यू पहली बार अपना कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में लेकर आ रही है. प्रोडक्ट का नाम है BMW CE04. इस स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच की टीएफटी स्क्रीन, कीलेस ऑपरेशन, 3 राइडिंग मोड्स, एबीएस, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Hero Destini 125
एक और स्कूटर इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा और प्रोडक्ट का नाम है हीरो डेस्टिनी 125. हीरो मोटोकॉर्प की ओर से ये प्रोडक्ट इसी महीने लॉन्च होने को तैयार है. इस स्कूटर में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर तो अभी कंपनी की ओर से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है.