कैब से चलने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगी यह कंपनी
नई दिल्ली : एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर भारत में हवाई टैक्सी सेवा के लिए नियामकों से बातचीत कर रही है ताकि इस तरह की सेवा के तौर तरीकों और इसमें आनी वाली दिक्कतों के बारे में समझा जा सके. भविष्य की हवाई टैक्सी सेवा के लिए उबर ने जो 5 वैश्विक गंतव्य चुने हैं उनमें भारत भी एक है. पिछले सप्ताह सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली उबर ने कहा था कि वह अपनी हवाई टैक्सी सेवा उबर एलिवेट के लिए भारत के साथ जापान और फ्रांस जैसे देशों पर विचार कर रही है. कंपनी की हवाई टैक्सी सेवा अगले 5 साल में शुरू की जा सकती है.
उबर ने पहले ही अमेरिका के डलास और लॉस एंजिल्स को पहले दो शहरों के रूप में घोषित किया है जहां यह सेवा सबसे पहले शुरू की जाएगी. उबर के एलिवेट प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा कि कंपनी की भारत के मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों पर नजर है.
इनपुट एजेंसी से