BMW के बाइक भारत में टीवीएस मोटर बनाती है। अभी तक टीवीएस मोटर ने BMW 310cc श्रृंखला की 50,000 मोटरसाइकिलों की उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है. कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी की उसने अपने होसर संयंत्र में इस श्रृंखला की पहली मोटरसाइकिल उतारने के बाद दो साल से भी कम समय में यह क्षमता हासिल की है. अप्रैल 2013 में टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने लंबी अवधि की रणनीतिक साझेदारी की थी. यह साझेदारी वैश्विक बाजार के लिए 500cc से नीचे की मोटरसाइकिल तैयार करने के लिए की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साझेदारी के तहत 310 सीसी के तीन उत्पाद बीएमडब्ल्यू जी310 आर, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस और टीवीएस अपाचे आरआर 310 पेश किए गए. कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि इस 6 साल की साझेदारी में हम दोनों ने वैश्विक बाजार के लायक उत्पाद तैयार करने के एक साझा मंच को तैयार करने का अवसर पाया.

वहीं बीएमडब्ल्यू मोटराड के प्रमुख मार्कस स्क्राम ने कहा कि टीवीएस के तौर पर हमें सबसे अच्छा साझीदार मिला है जिसने हमेशा उच्च गुणवत्ता और तकनीक के मानक को बनाए रखा. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी 310cc श्रेणी की 50,000 मोटरसाइकिल तैयार होकर बाहर आ गई हैं.