नए फीचर के साथ पेश की TVS Raider iG0 125, अब मिलेगी ज्यादा पावर, ज्यादा एक्सक्लेरेशन, जानें कीमत
कंपनी की इस बाइक ने 10 लाख यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इस बाइक का नया वेरिएंट पेश किया है. 125 सीसी सेगमेंट में ये बाइक काफी पॉपुलर है.
देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS Motors ने TVS Raider का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने TVS Raider iG0 125 वेरिएंट को पेश किया है. दिवाली से पहले त्योहार का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने इस वेरिएंट को पेश किया है. बता दें कि कंपनी की इस बाइक ने 10 लाख यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इस बाइक का नया वेरिएंट पेश किया है. 125 सीसी सेगमेंट में ये बाइक काफी पॉपुलर है और अपने लॉन्च से लेकर अबतक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को फॉलो किया है. इस नई बाइक में अब ग्राहकों को “boost mode” मिलेगा.
क्या है Boost Mode?
TVS Raider इस सेगमेंट में पहली ऐसी बाइक है, जो बूस्ट मोड के साथ आती है. बाइक को नए स्टनिंग नार्डो ग्रे कलर के साथ पेश किया गया है और साथ में Red Alloy भी मिलते हैं. साथ में बाइक में रिवर्स एलसीडी कनेक्टेड कलस्टर मिलता है, जिसमें 85 कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
ग्राहकों को मिलेंगे ये खास फीचर्स
ये बाइक 125 सीसी सेगमेंट में पहली ऐसी बाइक है, जो बूस्ट मोड के साथ लॉन्च की गई है. इसमें एडवांस iGO असिस्ट्स मिलता है, जो 0.55 न्यूटन मीटर का एडिशनल टॉर्क जनरेट करता है. बाइक बेस्ट इन क्लास टॉर्क के साथ आती है. इसके अलावा बेस्ट इन क्लास एक्सक्लेरेशन, मल्टीपल राइड मोड, न्यू प्रीमियम नार्डो ग्रे कलर, स्पोर्टी रेड अलॉय, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
TVS Raider iG0 125 की पावर परफॉर्मेंस
कंपनी ने बताया कि ये बाइक 6000 rpm पर 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगी. इस बाइक की पावर इतनी बढ़िया है कि ये मात्र 5.8 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा बाइक में बूस्ट मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से 10 फीसदी अतिरिक्त एक्सक्लेरेशन मिलता है.
बाइक में 124.8 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन मिलता है, जो 8.37 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. बाइक में 5 स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है, साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स और 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो ये बाइक 98,389 रुपए के प्राइस पर उपलब्ध है.