अब नए कलर में मिलेगा TVS NTORQ 125, जानिए स्कूटर ऑफ द ईयर की खासियत
अपने स्पोर्टी लुक्स और कई बेहतरीन फीचर्स की वजह से TVS का Ntorq 125 देशभर के ऑटो मार्केट में काफी पॉपुलर है. यह स्कूटर एक एंट्री लेवल बाइक से भी महंगा है.
अपने स्पोर्टी लुक्स और कई बेहतरीन फीचर्स की वजह से TVS का Ntorq 125 देशभर के ऑटो मार्केट में काफी पॉपुलर है. यह स्कूटर एक एंट्री लेवल बाइक से भी महंगा है. अब TVS मोटर्स ने इसे नए कलर ऑप्शन में भी पेश कर दिया है. नया कलर है मैट सिल्वर. इस स्कूटर के चार मैट कलर ऑप्शन्स (येलो, व्हाइट, ग्रीन और रेड) पहले से मौजूद हैं. नया मैट सिल्वर कलर ऑप्शन सिर्फ डिस्क वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा. इन नए कलर ऑप्शन्स की कीमत पुराने मॉडलों की तरह ही रहेगी.
TVS के मुताबिक, NTORQ 125 को FY 18-19 के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड वाला स्कूटर बन गया है. यह भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर है, जिसे वित्त वर्ष 18-19 के लिए भारत का सबसे ज्यादा अवॉर्ड वाला स्कूटर है. यह 'स्कूटर ऑफ द ईयर' के प्रतीक के रूप में शुरू हुआ है.
TVS NTORQ 125 को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. एक साल में स्कूटर ने 2 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया. यह स्कूटर अपने सेगमेंट में पहला ऐसा है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर सैटेलाइट नेविगेशन दिया है.
TVS मोटर ने Ntorq 125 में ड्रम ब्रेक दिए हैं. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपए रखी है. इसके डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 59,900 रुपए रखी है. स्कूटर में CVTi-REVV 124.79cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर कूल्ड SOHC इंजन है, जो 6.9kW@7500 rpm/9.4 PS @7500 rpm and 10.5 Nm@5500 rpm टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95kmph है.
कंपनी के मुताबिक, TVS NTORQ 125 को लॉन्च होने के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अभी तक स्कूटर को 9 ऑटोमेटिव इंडस्ट्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. साथ ही इसके मार्केट कैंपेन के लिए भी अवॉर्ड मिल चुका है. यही वजह है कि यह स्कूटर ऑफ द ईयर बना है.