लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश के तमाम काम-धंधे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या में या तो कटौती कर रहे हैं या फिर कर्मचारियों की सैलरी (employees' salaries) में कमी कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते छह महीने के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 परसेंट तक की कटौती की है. टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है

कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है.

टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि महामारी संकट को देखते हुए कंपनी ने मई से अक्टूबर, छह महीने के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है. हालांकि, श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं की गई है.

वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी, जबकि छोटे कार्यकारी स्तर पर 5 परसेंट वेतन कम होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी ने छह मई को देश भर में अपने सभी प्लांटों में फिर से काम शुरू कर दिया है. कंपनी के चार प्लांट हैं. इनमें से तीन तमिलनाडु में होसुर, कर्नाटक में मैसूर और हिमाचल प्रदेश में नालागढ़ में हैं और एक इंडोनेशिया के कारवांग में है.