TVS Motor और Bajaj Auto की कैसी रही सेल्स? किस कंपनी के प्रोडक्ट ज्यादा बिके
जुलाई में टीवीएस मोटर कंपनी की सेल्स में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं बजाज ऑटो की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल का आंकड़ा देखेंगे तो दिग्गज कंपनियों की सेल्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
टू-व्हीलर कैटेगरी में टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो ने ऑटो सेल्स के नंबर जारी कर दिए हैं. जुलाई महीने के लिए ये ऑटो सेल्स का आंकड़ा सामने आया है. हालांकि दूसरी कंपनियां भी धीरे-धीरे इस सेगमेंट में अपनी ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर देंगे. जुलाई में टीवीएस मोटर कंपनी की सेल्स में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं बजाज ऑटो की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल का आंकड़ा देखेंगे तो दिग्गज कंपनियों की सेल्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
TVS Motor की सेल्स
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में नौ प्रतिशत बढ़कर 3,54,140 इकाई हो गई है. पिछले साल इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 3,25,977 इकाई थी. टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 3,39,676 इकाई रही, जो जुलाई, 2023 में 3,12,307 इकाई थी. कंपनी की घरेलू दोपहिया बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,54,250 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,35,230 इकाई थी.
मोटरसाइकिल बिक्री में उछाल
कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,61,074 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,53,942 इकाई थी. जुलाई, 2024 में स्कूटर की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,39,995 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2023 में 1,21,941 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 21,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल जुलाई में 13,306 इकाई थी.
Bajaj Auto की बिक्री
बजाज ऑटो की जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 3,54,169 इकाई रही. पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में 3,19,747 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे. कंपनी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,10,997 इकाई हो गई, जुलाई 2023 में यह 1,79,263 इकाई थी. समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,43,172 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,40,484 वाहन था.