TVS ने लॉन्च किया XL 100 का नया मॉडल, जानें क्या है कीमत
टू-व्हीलर कपंनी टीवीएस (TVS) ने एक्सएल 100 का कंफर्ट आईटच संस्करण लॉन्च किया है. XL 100 का नया एडीशन जयपुर में लॉन्च किया गया. राजस्थान में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 40,143 रुपये होगी.
टू-व्हीलर कपंनी टीवीएस (TVS) ने एक्सएल 100 का कंफर्ट आईटच संस्करण लॉन्च किया है. XL 100 का नया एडीशन जयपुर में लॉन्च किया गया. राजस्थान में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 40,143 रुपये होगी.
इस नये संस्करण एक्सएल100 कंफर्ट आईटच में कई नये फीचर हैं जिनमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, मोटरसाइकिल जैसा फ्रंट हाइड्रालिक संस्पेंशन व सिंक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है. टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आईटच स्टार्ट मॉडल में लम्बी और आरामदायक ड्यूल टोन सीट, कुशन बैक रेस्ट दिया हुआ है.
टीवीएस एक्सएल 100 पांच मॉडलों में उपलब्ध है. राजस्थान में टीवीएस एक्सएल100 का कंफर्ट आईटच की शुरुआती शोरूम कीमत 40,143 रुपये होगी.
TVS XL 100 में 69.9 सीसी की क्षमता वाला इंजन है और यह 4.30बीपीएच पर 6000 rpm की पावर जनरेट करता है. इस गाड़ी का एवरेज 67 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देश भर में 1.25 करोड़ लोग टीवीएस के विभिन्न वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जयपुर से पहले कंपनी ने टीवीएस एक्सएल 100 के इस नए एडिशन को बिहार के पटना में लॉन्च किया गया था.