इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च, TVS मोटर ने किया पेश
TVS: यह सरकार की पहल के अनुसार हरित और टिकाऊ भविष्य की गतिशीलता का एक बेहतरीन सॉल्यूशन है. इस खास मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और NITI Aayog के सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद थे.
इथेनॉल से चलने वाली पहली मोटरसाइकिल ने भारत में दस्तक दे दी है. टीवीएस मोटर ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल को पेश किया है. टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 200 4V को आज पेश कर दिया है. यह सरकार की पहल के अनुसार हरित और टिकाऊ भविष्य की गतिशीलता का एक बेहतरीन सॉल्यूशन है. इस खास मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और NITI Aayog के सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद थे.
आपको बता दें, टीवीएस ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 200 4V को ऑटो एक्सपो 2018 में शो केस किया था. शुक्रवार को इस मौके पर टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणू श्रीनिवासन ने कहा कि दोपहिया वाहन उद्योग ग्रीन और टिकाऊ यातायात सॉल्यूशन की तरफ बढ़ रहा है. इसमें इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और अन्य ईंधन विकल्पों पर जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सका है जब इथेनॉल को आसानी से उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. इस ईंधन से मोटरसाइकिल की कीमत पर कोई दबाव नहीं आएगा और यह बिना पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाएगा. इथेनॉल का घरेलू उत्पादन अक्षय स्रोतों से किया जाता है. यह गैर विषैला, स्टोर करने और लाने-ले जाने में सुरक्षित है.
एक ऑक्सीजन युक्त ईंधन जिसमें 35 प्रतिशत ऑक्सीजन होता है, इथेनॉल जलने पर नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करता है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन और सल्फर-डाइऑक्साइड को भी कम करता है. सरकार का मानना है कि ईंधन के रूप में इथेनॉल के इस्तेमाल से पेट्रोलियम के आयात पर निर्भरता घटेगी और ऊर्जा की भी बचत हो सकेगी.
हालांकि उद्योग की कई बड़ी कंपनियां नीति आयोग के 150सीसी तक के दोपहिया वाहन जिसमें आंतरिक दहन इंजन है, पर पूरी तरह बैन की बात पर चिंतित हैं. सरकार के थिंक टैंक ने ऑटो निर्माता संगठन सियाम से वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कुछ ठोस पहल करने को कहा है.
(इनपुट एजेंसी से)