लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160 4V; कीमत- ₹1.39 लाख, मिलेंगे ये सारे नए फीचर्स
कंपनी ने जानकारी दी कि इस नई बाइक में कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जोडे़ हैं. कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स के साथ इस बाइक को पेश किया है.
TVS Motor ने इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर बाइक TVS Apache RTR 160 को नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर दिया है. इस बाइक को युवाओं को आकर्षित करने और खासतौर पर उनके लिए तैयार किया गया है. इस लेटेस्ट एडिशन में पावरफुल कटिंग एज टेक इंटीग्रेशन, पहले से सुधरी हुई परफॉर्मेंस और क्षमता को और सुधारा है. कंपनी ने जानकारी दी कि इस नई बाइक में कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जोडे़ हैं. कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स के साथ इस बाइक को पेश किया है. इसमें Granite Grey, Matte Black और Pearl White शामिल है. इसके अलावा बाइक में गोल्डन फिनिश USD फॉर्क्स और रेड एलॉय व्हील्स दिए हैं.
TVS Apache RTR 160 4V के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक में 159.7 सीसी का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. ये इंजन 9250 rpm पर 17.55 पीएस की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 14.73 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. फ्रंट में 37mm USD फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. तीन राइडिंग मोड्स आते हैं, इसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल है.
इसके अलावा नई बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है. वहीं TVS SmartXonnect और साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट्स मिलता है. कंफर्ट की बात करें तो एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर्स मिलते हैं. इसके अलावा LED हेडलाइट्स और टेललैम्प्स का सपोर्ट है.
इन नए फीचर्स से लैस है ये बाइक
TVS Apache RTR 160 4V के नए एडिशन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स, वॉयस असिस्ट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. Glide Through Technology (GTT) के जरिए बाइक में सीमलैस और स्मूथ राइड का सपोर्ट मिलेगा. कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,990 रुपए (नई दिल्ली) है.