TVS Motor ने इंडियन मार्केट में एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने TVS Apache RR 310 को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. ये बाइक बेस्ट इन सेगमेंट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगरी में इस बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इससे राइडर का एक्सपीरियंस 11 फीसदी तक इन्हांस हो जाएगा. इस बाइक में कई सारे टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्ट्स बाइक बनाते हैं. 

मिलते हैं ये सारे फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक में Bi-directional QuickShifter, RTDSC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और एयरोडायनैमिक विंगलेट जैसे फीचर्स दिए हैं. ये बाइक एयरोडायनामिक डिजाइन, परफॉर्मेंस और एजिलिटी ऑफर करती है. 

TVS Apache RR 310 की कीमत

बाइक की कीमत की बात करें तो रेसिंग रेड वेरिएंट की कीमत 2.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम), बॉम्बर ग्रे - 2 लाख 97 हजार रुपये (एक्स-शोरूम)...अगर आप डायनैमिक किट लेते हैं तो आपको 18 हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे, वहीं डायनैमिक प्रो किट लेते हैं तो आपको 16 हजार अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. 

TVS Apache RR 310 में पावरट्रेन

इस बाइक को 2 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. साथ ही इस बाइक में 3 BTO ऑप्शन्स दिए गए हैं. बाइक में 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, इसमें आपको ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन का ऑप्शन मिलता है. बाइक में 310 का सीसी इंजन मिलता है, जो 9800 आरपीएम पर 38 पीएस की मैक्सिमम पावर और 7900 आरपीएम पर 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. 

इसके अलावा बाइक में 5 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है, जो मल्टीवे कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसे आप TVS Connect App से एक्सेस कर सकते हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी इस बाइक में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS,रियर लिफ्ट ऑफ कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.