Royal Enfield और Jawa को मिलेगी कड़ी टक्कर; Triumph की आ गई सस्ती बाइक Scrambler 400X, जानें कीमत
Triumph Scrambler 400X Launched in India: अब कंपनी ने त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है.
Triumph Scrambler 400X Launched in India: यूनाइटेड किंगडम की टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने हीरो के साथ मिलकर जुलाई में अपनी 2 बाइक को लॉन्च किया था. हीरो के साथ मिलकर दोनों बाइक को सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन बाइक की पहुंच हो जाए. कंपनी ने जुलाई महीने में Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया था. कंपनी ने Triumph Speed 400 की कीमत का तो खुलासा कर दिया था लेकिन Triumph Scrambler 400X की कीमत की जानकारी नहीं दी थी. लेकिन अब कंपनी ने त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है. अगर आप भी त्योहारी सीजन में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन दोनों बाइक में से किसी एक बाइक को चुन सकते हैं.
Triumph Scrambler 400X की कीमत
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से पोस्ट कर इस बाइक की कीमत जारी की है. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस बाइक की कीमत 2.62 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. बता दें कि दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत है, अलग-अलग शोरूम के मुताबिक कीमत में बदलाव हो सकते हैं.
Triumph Scrambler 400X में इंजन
इस बाइक में 400 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 40 पीएस की मैक्सिमम पावर और 37.5 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में 13 लीटर का टैंक कैपिसिटी भी मिलता है.
बाइक में फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच का एल्यूमिनियम व्हील्स दिए गए हैं. बाइक सिंगल चैनल ABS भी दिया या है. सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक में स्टीयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इम्मोबिलाइजर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है.
Triumph Scrambler 400X का मुकाबला
कंपनी ने जुलाई महीने में दो बाइक को लॉन्च किया था. इन दोनों बाइक का उत्पादन Bajaj Auto के चकन प्लांट में होता है. इन दोनों बाइक का मुकाबला Royal Enfield की Hunter 350, Jawa की 350 सीसी सेगमेंट की बाइक, Hero MotoCorp-Harley Davidson X440 से होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें