दिन में एक बार कट गया चालान तो बेफिक्री चलाओ गाड़ी...क्या आप भी ऐसा सोचते हो? जान लो क्या कहता है नियम
लोगों का ये मानना होता है कि दिन में अगर एक बार चालान कट गया तो पूरे दिन नियमों का उल्लंघन करते रहो, चालान नहीं कटता है. हालांकि ऐसा नहीं है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे कई नियम हैं, जिनके बार-बार उल्लंघन करने पर हर बार चालान कटता है.
देश में व्हीकल चलाने के लिए कुछ नियम हैं, जिन्हें लोगों को मानना होता है. ये नियम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बनाए गए हैं और अगर इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है और पुलिस की ओर से चालान काटने की सुविधा है. हालांकि इसके बाद भी कई बार लोग मनमाने ढंग से कार या बाइक चलाते हैं. लोगों का ये मानना होता है कि दिन में अगर एक बार चालान कट गया तो पूरे दिन नियमों का उल्लंघन करते रहो, चालान नहीं कटता है. हालांकि ऐसा नहीं है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे कई नियम हैं, जिनके बार-बार उल्लंघन करने पर हर बार चालान कटता है. हालांकि लोगों के बीच ये भ्रम है कि एक बार चालान कटने पर पूरे दिन फिर कोई चालान नहीं कटता. अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो ये गलत है. यहां हम आपको इस नियम की पूरी जानकारी दे रहे हैं कि किन नियमों पर ये लागू है और किन पर नहीं.
क्या है मोटर व्हीकल एक्ट का नियम
ये बात ठीक है कि मोटर व्हीकल एक्ट के कुछ नियमों को तोड़ने पर एक दिन में सिर्फ एक बार ही चालान कटता है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि ये हर परिस्थिति में सटीक बैठे. कुछ नियम ऐसे भी होते हैं, जिनके बार-बार तोड़े जाने पर चालान कटने की संभावना बनी रहती है.
कुछ नियम ऐसे होते हैं जिनका उल्लंघन करने पर दिनभर में कई बार चालान काटे जा सकते हैं. लेकिन कुछ नियम ऐसे हैं, जिनका उल्लंघन धोखाधड़ी में किया जा सकता है लेकिन उनको लेकर नियम बहुत सख्त नहीं है और दिन में एक ही बार चालान कटता है.
हेलमेट ना पहनने पर एक बार कटता है चालान
अगर आप बिना हेलमेट लिए अपनी बाइक या स्कूटर को लेकर घर से निकल गए हैं और रास्ते में कहीं चालान कट गया है तो ये चालान दिन में एक ही बार कटता है. ऐसा मान लिया जाता है कि एक बार घर से निकल गए हैं तो उसे सुधारा नहीं जा सकता. ऐसे में पुलिस एक ही बार चालान काट पूरा दिन छोड़ देती है.
ये उल्लंघन करने पर कई बार कटता है चालान
ऐसे कई नियम हैं, जिनका उल्लंघन बार-बार करने पर एक ही दिन बार-बार चालान कट सकता है. इसमें ओवर स्पीडिंग जैसे उल्लंघन शामिल हैं. इसके अलावा अगर आपका सीट बेल्ट ना लगाने की वजह से चालान कट गया है और दोबारा बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे दिखे तो भी चालान कट सकता है क्योंकि ये जानबूझकर की जाने वाली गलती है.