देश में दिवाली का टाइम चल रहा है. इस दौरान लोग दिवाली के मौके पर शॉपिंग, मिठाई खरीदना और लाइटिंग बैगरह खरीदने के लिए लोग मार्केटिंग करेंगे. इस दौरान कई बार लोग गलती या भूलचूक से कुछ गलती कर बैठते हैं. यही कारण है कि दिवाली के दौरान ट्रैफिक चालान भी कट जाता है. त्योहार के मौके पर ट्रैफिक का सख्ती से पालन किया जाता है. अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ दे तो पुलिस उससे जुर्माने के तौर पर भरपाई भी करवाती है. अगर आप भी दिवाली के मौके पर कुछ खरीदारी कर रहे हैं और आपकी बाइक या कार में कोई मोडिफिकेशन हुआ है तो ट्रैफिक पुलिस आपसे हजारों का चालान वसूल कर सकती है. इससे आपकी दिवाली भी खराब हो सकती है. 

इस वजह से कट सकता है चालान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने अपनी कार या बाइक में कुछ मोडिफिकेशन कराने हैं तो इसके लिए पहले ARAI यानी कि ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परमिशन लेनी होगी. अगर बिना इस संस्था की परमिशन के मोडिफिकेशन कराया तो भारी चालान कट सकता है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन से मोडिफिकेशन नहीं करा सकते. 

मोडिफिकेशन पर तगड़ा चालान

मोडिफिकेशन कराने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से तगड़ा चालान कटता है. त्योहार के मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी काफी चौकन्नी रहती है और पकड़ पकड़ के लोगों का चालान काटती है. मोटरसाइकिल और स्कूटर में मोडिफिकेशन कराना गैरकानूनी है. अगर कोई पकड़ा जाए तो आपसे हजारों का जुर्माना लिया जा सकता है. 

साइलेंसर के साथ बदमाशी नहीं

साइलेंसर के साथ छेड़खानी करने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. अक्सर लोग अपनी बाइक के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ करते हैं और ज्यादा आवाज के लिए साउंड साइलेंसर लगवाते हैं. अगर ट्रैफिक पुलिस वाले ने पकड़ लिया तो आपका भारी चालान कट सकता है. 

फैन्सी नंबर प्लेट से बचें

गाड़ियो में फैन्सी नंबर लगवाने पर भी चालान कट सकता है. सरकार की तरफ से नंबर प्लेट की स्टाइल शीट तैयार की गई है, उसी के मुताबिक नंबर प्लेट लगवानी चाहिए. अगर कुछ अलग या फैन्सी नंबर प्लेट लगवानी है तो चालान के लिए तैयार रहें.