Toyota Hyryder एसयूवी से उठा पर्दा, कनेक्टेड और हाइब्रिड SUV खुद होती है चार्ज, यहां जानें खूबियां और देखें फोटो
Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 India unveil: यह एसयूवी खुद ही चार्ज होती है. इसमें सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी है. इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं जो साथ काम करते हैं.
Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 India unveil: दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भारत में शुक्रवार को अपनी नई हाईब्रिड एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) से पर्दा उठा दिया. यह एसयूवी खुद ही चार्ज होती है. इसमें सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी है. इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं जो साथ काम करते हैं. कंपनी इस हाईब्रिड एसयूवी को भारत से दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी करेगी.
55 से भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं
टोयोटा ने बताया कि इस एसयूवी का प्रोडक्शन कर्नाटक में होगा. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 55 से भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. कई फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे. एसयूवी में 17 इंच अलॉय व्हील है. कार में ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी मौजूद है. हेड अप डिस्प्ले भी मौजूद है. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग लगे हैं.
कार में इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में K- Series 1.5 L TNGA इंजन लगा है. साथ ही कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी फ्यूलएफिशिएंसी में भी शानदार परफॉर्मेंस देती है.
हाईराइडर का डैशबोर्ड
हाईराइडर की डिजाइन
हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में एलईडी डीआरएल हेडलैम्प लगे हैं. साथ में एलईडी टेल लैम्प भी खूबसूरत डिजाइन से लैस है. कार में हेड अप डिस्प्ले के अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है. वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद है. कार में 9 इंच का स्मार्टप्लेकास्ट स्क्रीन लगा है.आप दूर से ही कार की एसी को ऑन-ऑफ कर सकते हैं.
हाईराइडर की सीट
एसयूवी में है पैनॉरमिक सनरूफ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें