Thar.e on Moon: हाल ही में चंद्रयान-3 ने जो किया, उससे देश और दुनिया में भारत और इसरो का काफी नाम हुआ. चंद्रयान-3 अब फाइनली चांद की सतह पर है और अपने सारे काम पूरे करने के बाद बंद भी हो गया है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो विक्रम लैंडर में (Vikram Lander) प्रज्ञान रोवर नहीं बल्कि थार का इलेक्ट्रिक वर्जन दिखाई दे रहा है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में एक इवेंट के दौरान Thar.e का कॉन्सेप्ट वर्जन जारी किया था. अब आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विक्रम लैंडर से Thar.e बाहर निकलती हुई और चांद की सतह पर चलती हुई दिखाई दे रही है. 

Anand Mahindra ने जारी किया वीडियो 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने एक अपने X अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में विक्रम लैंडर से प्रज्ञान की जगह Thar.e बाहर निकलती हुई नजर आ रही है. अगर आप ऑटो सेक्टर को फॉलो करते हैं और गाड़ियों, खासकर के थार के दीवाने हैं तो आपको ये वीडियो खूब पसंद आने वाली है. वीडियो में देखें तो विक्रम लैंडर का दरवाजा खुलता है और वहां से Thar.e बाहर निकलती हुई नजर आती है और चांद की सतह पर खड़ी होती है. वीडियो में Thar.e के पीछे धरती ग्रह भी देखने को मिलता है. 

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में इसरो को धन्यवाद किया और लिखा कि एक दिन, हम Thar इलेक्ट्रिक को असंभव चीजों को करते हुए शूट करेंगे. आनंद महिंद्रा ने प्रताप बोस को एनिमेटेड वीडियो बनाने के लिए धन्यवाद किया. बता दें कि प्रताप बोस महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के चीफ डिजाइन ऑफिसर हैं. 

Thar.e में क्या है ऐसा खास?

ये नई Thar.e बाउंड्री से बाहर परफॉर्म करेगी. आनंद महिंद्रा ने कुछ समय पहले इस कार का नया वीडियो जारी किया था. वीडियो में ये कार कैसे ऑफ रोड और पथरीले रास्तों पर इलेक्ट्रिक होने के बाद भी आसानी से चलेगी, ये देखा जा सकता है. हालांकि इस कार में मौजूदा थार से थोड़े बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर को पूरा रोबोटिक टाइप का फील दिया है. इसके अलावा LED हैडलाइट की शेप में भी बदलाव है. 

थार का इलेक्ट्रिक वर्जन कटिंग एज हाई परफॉरमेंस AWD इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है. महिंद्रा ने बताया कि Thar.e की कीमत और मार्केट लॉन्च जैसी डीटेल्स को जल्द ही बताया जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि Thar.e हमारे एडवेंचर को पूरा करती है, जो बिना किसी समझौते के आपके एक्सप्लोर करने की भूख को पूरा करती है. इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडेप्टेबल, मॉड्यूलर और स्वैपेबल कंपोनेंट फीचर्स मिलते हैं. ये इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाने के लिए एक बिल्कुल इनोवेटिव अप्रोच को दर्शाते हैं.

और कौन-सी कार होगा इलेक्ट्रिक?

कंपनी ने 15 अगस्त को 5-डोर वाली Thar.e को शोकेस किया था. इसी दौरान कंपनी ने ये भी बताया कि वो कौन-सी दूसरी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर आने वाली है. इसमें BE, XUV.e, Thar.e, Scorpio.e, Bolero.e शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें