Tesla's Elon Musk to meet PM Modi in India: Tesla के सीईओ Elon Musk इस महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे. एलन मस्क देश में अपनी पहली फैक्ट्री खोलने और नई अनाउंसमेंट्स को लेकर PM Modi के साथ चर्चा करेंगे. ऐसी चर्चा है कि एलन मस्क 22 अप्रैल को दिल्ली में PM मोदी के साथ मुलाकात करेंगे, जहां दोनों मिलकर भारत में Tesla को लेकर अपने प्लांस शेयर कर सकते हैं. Tesla CEO के इस नए प्लान की जानकारी Reuters ने सबसे पहले शेयर की है. हालांकि Musk के इस प्लान में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Manufacturing Plant में इतना कर सकते हैं इन्वेस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, मस्क और पीएम मोदी की आखिरी बार मुलाकात पिछले साल जून के महीने में New York में हुई. Tesla भारत में अपनी फ्रैक्ट्री को लेकर विचार कर रही थी, जिस बीच उसने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाले इम्पोर्ट टैक्स को कम करने को लेकर काफी महीनों तक कोशिश की. पिछले महीने ही भारत ने कई मॉडल्स पर नई EV पॉलिसी में 15 से 100 फीसदी तक का इम्पोर्ट टैक्स कम किया है. ऐसे में जो मैन्युफैक्चरर $500 तक की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, वो फैक्ट्री लगा सकते हैं. 

Tesla की भारत में राइट-हैंड ड्राइव कार लाने की है प्लानिंग

Reuters ने पिछली रिपोर्ट में बताया था कि Tesla ऑफिशियल्स भारत में इस महीने विजिट करेंगे. जिसमें बताया गया कि कंपनी की ऐसी साइट्स पर नजर है, जहां Manufacturing Plant को लगाने के लिए $2 Billion की इन्वेस्टमेंट लगाई जा सके. Tesla ने जर्मन प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया था, जिसे वो भारत में साल के अंत तक एक्सपोर्ट कर सकती है. 

भारत में देखना चाहते हैं Tesla की EVs- Elon

Elon Musk ने एक्स पर इस हफ्ते एक पोस्ट करते हुए कहा, 'भारत के पास बाकि देशों की तरह इलेक्ट्रिक कार जरूर होनी चाहिए. ऐसे में हम भारत में Tesla की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को देखना चाहते हैं'. Tesla भारत में शायद इसलिए भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लाने में जोर दे रहा है, क्योंकि US और चाइना मार्केट में EV की डिमांड कम देखी गई है. साथ ही चाइनीज ऑटोमेकर्स को कड़ी टक्कर दे सके, इसलिए भी कंपनी भारत में अपनी ये प्लानिंग कर रही है. इतना ही नहीं, Tesla ने पहले क्वार्टर में डिलीवरीज को लेकर भारी गिरावट भी दर्ज की है. 

भारत की EV मार्केट भले ही छोटी है, लेकिन साल 2023 में लोकल कार मेकर Tata Motors, TAMO.NS के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की EV सेल में 2% उछाल देखा गया है. सरकार साल 2030 तक 30% तक का लक्ष्य रख रही है.