टाटा मोटर्स ने एक्सप्रेस ब्रांड में पहली इलेक्ट्रिक सेडान Xpres-T EV उतारी, कीमत 9.54 लाख से शुरू
यह कार खासतौर पर फ्लीट यानी गाड़ियों का बेड़ा रखने वाले ग्राहकों के लिए पेश की गई है. यह सेडान कार दो ट्रिम्स में आएगी.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को कहा कि उसने अपने एक्सप्रेस ब्रांड के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान- एक्सप्रेस-टी ईवी (Tata Xpres-T EV) उतारी है जिसकी कीमत 9.54 लाख रुपये (फेम सब्सिडी के बाद नेट प्राइस) से शुरू होती है. यह कार खासतौर पर फ्लीट यानी गाड़ियों का बेड़ा रखने वाले ग्राहकों के लिए पेश की गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह सेडान कार दो ट्रिम्स में आएगी - एक्सप्रेसटी 165 (Xpres T 165) और एक्सप्रेसटी 213 (Xpres T 213) जो क्रमशः 165 किलोमीटर और 213 किलोमीटर की रेंज देंगी.
कितनी है कीमत
एक्सप्रेसटी 165 (Xpres T 165) के दो एडिशन की कीमत 9.54 लाख रुपये और 10.04 लाख रुपये है, जबकि एक्सप्रेस टी 213 (Xpres T 213) के दो एडिशन की कीमत क्रमश: 10.14 लाख रुपये और 10.64 रुपये है.
कार होगी काफी फायदेमंद
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोबिलिटी सर्विस, कॉरपोरेट और सरकारी बेड़े संबंधी ग्राहकों पर टारगेट, एक्सप्रेस-टी ईवी एक ऑप्टिमम बैटरी साइज, कैप्टिव फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आएगी, जिनसे सुरक्षा और सवारी के आराम के अलावा असाधारण रूप से रखरखाव का कम लागत सुनिश्चित होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन चीजों को देखते हुए यह कार बेड़ा मालिकों और संचालकों के लिए आकर्षक साबित होगी. टाटा मोटर्स इस समय पर्सनल कार वर्ग में नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) कारें बेचती है.