Tata Upcoming Cars Launch: देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स इस साल 3 नई कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी पहले से मौजूद कार को नए वेरिएंट को इस साल लॉन्च कर सकती है. इसमें Tata Altroz और Tata Punch का सीएनजी वेरिएंट शामिल है और Tata Nexon भी नए कलेवर के साथ मार्केट में उतरने को तैयार है. बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Tata Altroz और Tata Punch के iCNG मॉडल को शोकेस किया था. अब ये कार बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपने नए अवतार के साथ लॉन्च हो सकती हैं. इसके अलावा कंपनी Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन को भी आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है. अगर आप कार खरीदार हैं और किसी नए कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां टाटा मोटर्स की इन कार के ऑप्शन्स को देख सकते हैं. 

Tata Altroz iCNG

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार में 1.2 लीटर का रेबोट्रॉन इंजन दिया जाएगा. जो 77 PS का सुपीरियर पावर, 97 nM का टॉर्क पैदा करेगा और ये कार एफर्टलैस ड्राइव करने में मदद करती है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये कार ट्विन सिलिंडर सेगमेंट में पहली कार है. सीएनजी में डायरेक्ट स्टार्ट सेगमेंट में पहली कार है. फ्यूल के बीच ऑटो स्विच हो जाती है. रि-फ्यूल फास्ट करती है. मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और एनवायरमेंट फ्रेंडली कार है. इसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे.

कार में पेट्रोल इंजन में 37 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है और सीएनजी में 60 लीटर वॉटर कैपिसिटी है. शार्क फिन एंटीना के साथ इस कार की सनरूफ में वॉयल एसिस्टेंस दिया गया है. कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, LED DRLs, R16 ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रीमियम लेदर सीट्स, फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल सीट्स आर्मरेस्ट्स, हाइट ए़डजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: 2-Wheeler Sales April 2023: Royal Enfield ने फिर दिखाया दम! Hero MotoCorp की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Tata Punch iCNG

इस साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में कंपनी ने Tata Punch के सीएनजी वेरिएंट को शोकेस किया था. ये कार भी Tata Altroz के सीएनजी वेरिएंट के समान ट्विन सिलेंडर सीएनजी सेटअप और 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इस कार का सीएनजी मॉडल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. सीएनजी मॉडल का इंजन 77 bhp की पावर और 97nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इस कार में iCNG का बैज मिलेगा, जो इस कार को पेट्रोल मॉडल से अलग बनाएगा. 

ये भी पढ़ें: Tata की इस गाड़ी की बिक्री में 84% का उछाल, Punch से भी कम है कीमत, जानिए किस कार को मिल रहा इतना प्यार

Tata Nexon Facelift 

इसके अलावा टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन (Nexon) के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. इस कार को नए कॉस्मैटिक और फीचर अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इस कार में नए कंट्रोल बटन, फ्लैम बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कस्टमाइज सेंसर कंसोल विकल्प, टॉगल स्विच जैसे इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे. नई Nexon में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 125 bhp की पावर और 225 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें