Tata Top Selling Car: देश की दिग्गज 4 व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स की कई कार लोगों के बीच पॉपुलर हैं. इसमें Tata Punch, Tata Nexon, Tata Harrier, Tata Tiago के नाम शामिल हैं. लेकिन इसमें टाटा टियागो की बिक्री को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि अपनी कार की दमदार बिक्री के चलते ही टाटा मोटर्स इस समय देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार कंपनी बन गई है. Tata Nexon और Tata Punch बिक्री के मामले में लगातार टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है. इसी बीच कंपनी की टियागो की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस कार की बिक्री में सीधा 84% का उछाल दर्ज हुआ है. 

Punch से भी कम है इसकी कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा कि टियागो हैचबैक कंपनी की सबसे कम कीमत वाली कार है, इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. मार्च के महीने में ये कार टाटा मोटर्स की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. मार्च के महीने में इसकी 7366 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की 4002 यूनिट बिकी थीं. इस लिहाज से इस कार की बिक्री में सालाना 85 फीसदी का उछाल है. 

ये भी पढ़ें: Chetak Electric Scooter: बजाज ऑटो का बड़ा ऐलान, चेतक के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Tata Tiago के वेरिएंट्स

कंपनी इस कार को 6 वेरिएंट में बेचती है. इसमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ शामिल हैं. कलर वेरिएंट की बात करें तो कंपनी इस कार को मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड में खरीद सकते हैं. इसमें 242 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है. 

Tata Tiago की कीमत

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपए तक जाती है. इस कार की सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citreon C3 से है. 

ये भी पढ़ें: Upcoming Cars in May 2023: मार्केट में Jimny, Altroz iCNG समेत इन कारों की होगी एंट्री, SUV सेगमेंट में दिखेगी नई 'जंग'

Tata Tiago में इंजन और फीचर्स

इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल मिलता है. ये इंजन 86 हॉर्सपावर और 113 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो उस कार में पेट्रोल 73 हॉर्सपावर और 95nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये 5 स्पीड मैनुअल के साथ आता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें