लॉन्च से पहले दिखी कम कीमत वाली Tata Tiago की झलक, जानें इस CNG वर्जन में कैसे होंगे फीचर्स
Tata Tiago cng India launch: टाटा अपनी नई और पहली सीएनजी कार लॉन्च करने जा रहा है. इसका सीधा कॉम्पीटीशन Hyundai Aura CNG से होगा. कॉम्पीटीशन को देखते हुए मारुति भी देश में डिजायर CNG मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रही है,

Tata Motors पैसेंजर व्हीकल CNG मार्केट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी अपनी नई सीएनजी कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ ग्राहकों के बजट का ख्याल रखते हुए पेशकर करने जा रही है. इस कार का नाम Tata Tiago CNG है, जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Aura CNG से होगा. कार मेकर ने जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय बाजार में वो अपनी पहली Tata CNG कार को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगा. ये कार पहले ही लॉन्च हो सकती थी, लेकिन देरी से आना का कारण लगा रहा है चिप संकट. आइए जानते हैं इस CNG वर्जन कार के कैसे होंगे फीचर्स.
ऐसी चर्चा है कि टियागो सीएनजी देश में नए साल जनवरी के महीने में दस्तक दे सकती है. कॉम्पीटीशन को देखते हुए मारुति भी देश में डिजायर CNG मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसके बाद तगड़ी कॉम्पीटीशन देखने को मिल सकता है. अब जानते हैं कार से जुड़े इंजर और पॉवर के बारे में.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
Tata Tiago CNG इंजन और पावर
Tata Tiago CNG देश में इसे मिड-स्पेक XT और XZ ट्रिम पर बेस्ड, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. ये इंजन 5 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Tata Tiago CNG कार के फीचर्स
Tata Tiago CNG में दमदार फीचर्स दिए गए हैं. Tiago CNG XZ वेरिएंट के फीचर्स हूबहू स्टैंडर्ड XZ ट्रिम जैसे होंगे. इसमें एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (Apple Car Connectivity) के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच ड्रॉउन ड्राइवर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स और बहुत कुछ दिया गया है.
इसके अलावा XT ट्रिम वेरिएंट में फ्रंट और रियर Power Window, पियानो ब्लैक इंटीरियर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील, Tata ConnectNext एप्लिकेशन स्पोर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.
02:23 PM IST