TATA लाएगा सफारी से ज्यादा शानदार SUV, हैरियर से भी ज्यादा होगा पावरफुल
टाटा Harrier जनवरी 2019 में लॉन्च होगी. यह कंपनी की प्रीमियम SUV है. लेकिन कंपनी 2020 में एक और जानदार और शानदार SUV बाजार में ला सकती है.
टाटा Harrier जनवरी 2019 में लॉन्च होगी. यह कंपनी की प्रीमियम SUV है. लेकिन कंपनी 2020 में एक और जानदार और शानदार SUV बाजार में ला सकती है. ऐसी खबर है कि ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा हैरियर के नए 7 सीटर अवतार पर से पर्दा उठे. इसका कोडनेम H7X है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह टाटा सफारी की जगह लेगा.
रशलेन की खबर के मुताबिक टाटा टियागो और टिगोर का JTP वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस आधार पर कयास है कि हैरियर का भी स्पोर्टी वर्जन JTP आए. इसमें आकर्षक एलॉय, स्टाइलिश हेडलैंप, स्पोर्टी फ्रंट बंपर और कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ दी जा सकती है.
हैरियर के जैसा ही होगा इंजन
बाजार के जानकारों का कहना है कि टाटा Harrier स्टाइल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन क्षमता के मामले में अगली पीढ़ी के टाटा मोटर्स के वाहनों की झलक देगी. यह एक 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी है, जिसे नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया है, जिसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है. यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से ली गई है और इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है. कंपनी इसे साल 2019 की पहली तिमाही में लांच करने की तैयारी कर रही है.
30 हजार रुपए में ले रही बुकिंग
कंपनी 30 हजार रुपए में Harrier की बुकिंग ले रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले अपने इस दमदार एसयूवी को हर तरह से चेक भी किया है. कंपनी ने एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक इंदौर के नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक (NATRAX) पर इसका हैंडलिंग टेस्टिंग किया था, जो सफल रहा. यह ट्रैक 4160 एकड़ में फैला है.