कार और एसयूवी बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मोस्ट अवेटेड Tata Nexon iCNG को लॉन्च कर दिया है. त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने Nexon को 2 अलग-अलग पावरट्रेन में लॉन्च किया है. कंपनी ने Tata Nexon iCNG और Nexon.ev 45 kwh को पेश कर दिया है. बता दें कि नेक्सॉन के सीएनजी वेरिएंट की लंबे समय से चर्चा हो रही थी और लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. अब ये कार भारतीय बाजारों में बिकने को तैयार है. इसके अलावा कंपनी ने Nexon.ev को बड़े बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है. खास बात ये है कि ये देश की पहली सीएनजी कार है, जो टर्बो चार्ज्ड इंजन के साथ आ रही है. इसके अलावा Tata Nexon इकलौती ऐसी कार है, जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है. 

Tata Nexon iCNG में क्या खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने पहली टर्बोचार्ज्ड सीएनजी पावरट्रेन को पेश किया है. इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 100 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 321 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. क्योंकि कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी वजह से इतना ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है. 

Tata Nexon iCNG में दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस कार में पैनारॉमि सनरूफ, लैदरेट वेंटिलेटेड सीट्स और 10.25 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. साथ में 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलता है. सेफ्टी की बात करें तो ये कार ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग से लैस है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपए तक जाती है. यहां नीचे अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. 

Tata Nexon iCNG की कीमत

Tata Nexon.ev 45 kWh वेरिएंट लॉन्च

इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश कर दिया है. अब इस कार में 45 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार अर्बन और एक्स्ट्रा अर्बन में 489 किमी तक की रेंज दे सकती है. हालांकि रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो ये 350-370 किमी के बीच होगी. नेक्सॉन ईवी के इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपए है. 

यहां जानें सभी वेरिएंट्स की कीमत