Tata Motors की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. Tata Nexon को ग्लोबल एनकैप के बाद अब Bharat NCAP से भी 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. ये टाटा मोटर्स के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि बैक टू बैक कंपनी की कई कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. Bharat NCAP से देश की वो संस्था है, जो कार क्रैश टेस्ट कराती है और कार को सेफ्टी के लिहाज से स्टार रेटिंग देती है. पहले भारत में Global NCAP की सेफ्टी रेटिंग को माना जाता था लेकिन अब Bharat NCAP की ओर से भी कार क्रैश टेस्ट होने लगी हैं. Bharat NCAP की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Nexon को अब 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. 

Tata Nexon को मिली 5 स्टार रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharat NCAP की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा नेक्सॉन को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कंपनी की इस कार को 32 में से 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49.00 में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं. 

इन सेफ्टी इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल

Bharat NCAP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में फ्रंट एयरबैग्स ने स्टैंडर्ड तरीके से काम किया. रियर में एयरबैग एप्लीकेबल नहीं रहा. इसके अलावा बेल्ट प्रिटशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, नी एयरबैग जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया. हालांकि इस कार में Knee Airbag उपलब्ध नहीं है. 

साइड क्रैश प्रोटेक्शन में साइड हेड कर्टन एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में रियर सीट के लिए ISOFIX का इस्तेमाल किया, जिसमें इस कार ने 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की. 

Tata Nexon.ev को भी मिल चुकी है 5 स्टार रेटिंग

टाटा की पंच ईवी के अलावा नेक्सॉन ईवी को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो नेक्सॉन ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स में 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 49 प्वाइंट्स में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं. सेफ्टी इक्विपमेंट की बात करें तो कार में भी फ्रंट और साइड के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा साइड चेस्ट एयरबैग की भी सुविधा है.