Tata Nexon Facelift Price Reveal Tomorrow: टाटा मोटर्स गुरुवार को अपनी Most Loved सब 4-मीटर एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. टाटा मोटर्स 14 सितंबर को Tata Nexon Facelift की कीमत से पर्दा उठाएगी. कंपनी ने हाल ही में इस कार के फीचर्स को अनवील किया था. कंपनी ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अनवील किया लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया था. अब कंपनी 14 सितंबर को Tata Nexon Facelift को लॉन्च करने वाली है, इस दिन कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठाएगी. हालांकि बीच में कई रिपोर्ट्स में इस कार की कीमत की जानकारी सामने आई थी लेकिन कंपनी ने उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया था और कहा अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Tata Nexon Facelift की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. हालांकि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक कमेंट के जरिए कार की कीमत का खुलासा हुआ था लेकिन बाद में कंपनी की ओर से वो कमेंट हटा लिया गया था. 

Tata Nexon Facelift का मुकाबला किससे होगा?

टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी. कीमत की जानकारी सामने आएगी. ये कार सब 4 मीटर कैटेगरी में आती है, इसलिए इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Fronx, Kia Sonet समेत कार के साथ हो सकता है. 

Tata Nexon Facelift में मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन

कंपनी इस कार को 2 इंजन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च करने वाली है. एक 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन. पेट्रोल इंजन में 3 सिलेंडर और डीजल इंजन में 4 सिलेंडर कैपिसिटी मिलेगी. पेट्रोल इंजन की बात करें तो ये कार 5500 rpm पर 88.2 बीएस की मैक्सिमम पावर और 170 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा डीजल इंजन 3750rpm पर 84.5 बीएस की पावर और 260 nM का टॉर्क जनरेट करता है.

इन फीचर्स से लैस है Tata Nexon Facelift

कंपनी ने इस कार में फीचर्स का खास ध्यान रखा है. इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. कंपनी ने इमरजेंसी में कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया है. कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया है, इसे 2D या 3D में देख सकते हैं. कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हैडलैम्प्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. कार में 10.24 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वॉयस असिस्टेंस सनरूफ, 9 स्पीकर्स, वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. कार में फ्रं सीट्स वेंटिलेटेड मिलती हैं और चीजों को ठंडा रखने के लिए कूल्ड Glove Box मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें