Tata Nexon Facelift Got 5-Star Safety Rating: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार बड़ा मुकाम हासिल किया है. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई हैं. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि नई Nexon को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. हालांकि ये Nexon के पेट्रोल वेरिएंट को मिली है. इसमें नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल नहीं है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Nexon को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं, जिसकी वजह से इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

कार क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है और इस कार के नए और लेटेस्ट मॉडल को कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये कार क्रैश टेस्ट Global NCAP के जरिए किया गया, जहां कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंट की बात करें तो यहां कार को 32.22/34 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंटेंसी में 44.52/49 प्वाइंट्स मिले हैं. 

Tata Nexon में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग्स

थ्री प्वाइंट्स सीटबेल्ट्स 

ISOFIX 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

एमरजेंसी असिस्टेंस

ब्रेकडाउन असिस्टेंस

360 डिग्री कैमरा

ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग

फ्रंट पार्किंग सेंसर्स

ऑटो डिमिंग IRVM

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

रियरव्यू कैमरा

6 लाख लोगों को पसंद आई Tata Nexon

देश में अबतक 6 लाख लोगों को टाटा नेक्सॉन पसंद आ चुकी है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के कई लोग दीवाने हैं और ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. नई नेक्सॉन एसयूवी का नाम उन सेफेस्ट कारों में जुड़ गई है, जिसे सेफ्टी मामलों में 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

बीते साल सितंबर में किय था लॉन्च

कंपनी ने 14 सितंबर 2023 को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. नेक्सॉन को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए तक जाती है. माइलेज की बात करें तो 17.01 kmpl देती है जो 24.08 kmpl तक जाता है.