TATA NEXON EV prime: घरेलू ऑटो मैनुफैक्चरर टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपने पॉपुलर एसयूवी मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक एडिशन ईवी प्राइम (TATA NEXON EV Prime) मंगलवार को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (TATA NEXON EV prime price) पर बाजार में उतारा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने एडिशन की जगह लेगा. नया मॉडल क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर निगरानी सिस्टम और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 312 किलोमीटर है रेंज

खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है. कंपनी ने कहा कि मौजूदा नेक्सॉन ईवी के 22,000 खरीदारों को भी फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट देकर नए मॉडल (TATA NEXON EV prime) की खूबियों से लैस करने की सुविधा दी जाएगी. ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर 25 जुलाई से यह सॉफ्टवेयर अपडेट कराया जा सकेगा.

कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर है कब्जा

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी बाजार में आने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अगुवा बन चुकी है. यह ईवी लेने की मंशा रखने वालों के बीच स्वाभाविक पसंद बन चुकी है. उन्होंने कहा कि नए नेक्सॉन ईवी प्राइम (TATA NEXON EV prime) मॉडल के आने से कंपनी को ईवी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ने की उम्मीद है पहले से ही कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर कब्जा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें