Tata Nexon EV कार में आग की घटना पर कंपनी का आया बयान, कहा- हम गहन पड़ताल कर रहे हैं
Tata Nexon EV Fire: टाटा मोटर्स ने कहा है कि सोशल मीडिया पर हाल ही में आइसोलेटेड थर्मल इंसिडेंट से जुड़े फैक्ट्स का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की जा रही है.
Tata Nexon EV Fire: देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी में आग की घटना (Tata Nexon EV fire incident) की खबर पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि वह इस मामले में गंभीरता से पड़ताल कर रही है. बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर हाल ही में आइसोलेटेड थर्मल इंसिडेंट से जुड़े फैक्ट्स का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की जा रही है.
कंपनी ने कहा-यूजर्स की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
खबर के मुताबिक,ऑटोमोबाइल कंपनी के बयान में कहा गया है कि हम अपनी पूरी जांच के बाद एक विस्तृत प्रतिक्रिया शेयर करेंगे. हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने अपने बयान में कहा कि करीब पिछले 4 सालों में 30,000 से ज्यादा ईवी ने पूरे देश में 100 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने के बाद आग (Tata Nexon EV fire) की यह पहली घटना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें