देश की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) घरेलू वाहन बाजार में जारी सुस्ती के बाद भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी. कंपनी को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने वाले नए उत्पादों के दम पर प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) गुंटर बटशेक (Guenter Butschek) ने यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया कि क्या ऑटो सेक्टर (auto sector) में जारी नरमी के कारण कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है, उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि यदि कंपनी की ऐसा कुछ करने की योजना होती तो वह पहले ही कर चुकी होती. बटशेक ने कहा कि हम 12 महीने से नरमी के संकट से जूझ रहे हैं. यदि हम छंटनी करना चाहते तो हम पहले ही कर चुके होते. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले कुछ महीने में अल्ट्रोज (Altroz), नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV ) और ग्रैविटास (Tata Gravitas) एसयूवी (SUV) समेत अन्य उत्पाद बाजार में उतारने वाली हैं. इसके अलावा भारत चरण छह (BS 6) उत्सर्जन मानकों को अपनाना भी है.

उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अर्थव्यवस्था चाहे जिस दिशा में जाए, हम बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं. चूंकि ये प्रोडक्ट अलग-अलग कीमत दायरे के हैं, हमारे मुनाफे की संभावनाएं हमेशा की तुलना में बेहतर स्थिति में है. अत: मैं अभी काफी पॉजिटिव हूं. बटशेक ने कहा कि कंपनी मौजूदा स्थिति को पलटने के लिए वाणिज्यिक वाहन (commercial vehicle) सेक्टर में सभी जरूरी कदम उठा रही है. यह क्षेत्र रेवेन्यू के संदर्भ में कंपनी का आधार रहा है. उन्होंने कहा, हमारे पास सही प्रॉडक्ट है, हमारा डीलर नेटवर्क अभी बढ़िया काम कर रहा है और हमें लगता है कि वास्तव में हम ‘लहर’ पर सवार हो सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास लागत में कमी लाने तथा क्वालिटी कंट्रोल करने के कदम उठाने समेत हर प्रकार की व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारियों की छंटनी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें उस समय श्रमशक्ति की जरूरत होगी जब बाजार बढ़ रहा होगा.

हालांकि, बटशेक ने माना कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में अब तक इस तरह की अनिश्चितता नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि हमें सजगता से चीजों को देखने, लचीले बने रहने तथा बेहतर समझ अपनाने की जरूरत है.