पंच नेक्सन हैरियर और सफारी के नए एडिशन लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स, नए मॉडल के साथ SUV कैटेगरी में बढ़ाएगी अपनी धमक
Tata Motors suv new edition: कंपनी पंच (Punch), नेक्सॉन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसे लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नए एडिशन लेकर आने की योजना पर काम कर रही है.
Tata Motors suv new edition: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की योजना नए प्रोडक्ट लाने और मौजूदा मॉडलों का दायरा बढ़ाने की है ताकि दूसरे ब्रांड्स से बढ़ते कॉम्पिटीशन के बीच वह एसयूवी कैटेगरी में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखे. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी पंच (Punch), नेक्सॉन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसे लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नए एडिशन लेकर आने की योजना पर काम कर रही है.
नए नाम और एडिशन जोड़े जाएंगे
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता देखभाल) राजन अंबा ने कहा कि हमारी योजना एसयूवी क्षेत्र में अपना विस्तार करने की है. इसके लिए रेगुलर बेसिस पर नए नाम और एडिशन जोड़े जाएंगे और इस तरह उपभोक्ता आधार में बढ़ोतरी की जाएगी. हम भारत में अग्रणी एसयूवी ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं.
पिछले वर्ष में 2.22 लाख एसयूवी बेची थी
अंबा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहती है. अलग डिजाइन, सुरक्षा और वाहन चालन का बढ़िया अनुभव देना चाहती है. इस तरह टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में और एसयूवी की बिक्री करना चाहती है, पिछले वर्ष में उसने 2.22 लाख एसयूवी बेची थी. अंबा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में एसयूवी उत्पाद की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही जो उद्योग में 40 फीसदी हिस्सेदारी से कहीं ज्यादा है.
टाटा की एसयूवी की कितनी है कीमत
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मिनी एसयूवी टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है. टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 15.34 लाख रुपये है. टाटा हैरियर की शुरुआकी एक्सशोरूम कीमत 14.70 लाख रुपये है, जबकि टाटा नेक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स ने इन एसयूवी के डार्क एडिशन और कांजीरंगा एडिशन भी पेश किए हैं.